Rajasthan Indira Gandhi Urban Employment Guarantee Scheme Postponed: राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना ((IRGY-U) शुरू करने की बात कही थी और इसके तहत संविदा भर्ती होनी थी, लेकिन अब अचानक से इसे स्थगित कर दिया गया है. स्वायत शासन विभाग ने एक आदेश जारी करते हुए अपरिहार्य कारणों के चलते संविदा कर्मियों की भर्ती को स्थगित करने की बात कही है. बूंदी जिले में भी 6 निकायों में संविदा पर 6 वरिष्ठ तकनीकी सहायक, 13 कनिष्ठ तकनीकी सहायक, 7 लेखा सहायक, 7 एमआईएस मैनेजर, 14 शहरी रोजगार सहायक, 13 मशीन विद मैन, 13 ही मल्टी टास्क वर्कर होमगार्ड आदि की भर्तियां होनी थी, जो स्थगित कर दी गई हैं.


दरअसल राजस्थान के 200 नगर निकायों में करीब 2000 से ज्यादा पदों पर यह भर्ती की जानी थी. भर्ती अचानक से स्थगित होने की वजह से आवेदक भी निराश हैं. मनरेगा की तर्ज पर शहर में भी रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से प्रदेश की गहलोत सरकार ने पहली बार राजस्थान में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी. इसके तहत प्रदेश के सभी नगर निकायों में संविदा कर्मचारियों की भर्ती की जानी थी. पहली बार शुरू हुई इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में संविदा कर्मचारियों की भर्ती राज्य सरकार ने फिलहाल स्थगित कर दी है.


सरकारी विज्ञापन के जरिए मांगे गए थे आवेदन 


इसके लिए बूंदी नगर परिषद, केशवरायपाटर, कापरेन, लाखेरी, इंद्रगढ़, नैनवां नगर पालिका कार्यालय में आवेदन संविदा के आधार पर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी. योजना को क्रियान्वित करने के लिए प्रदेश के सभी नगर निकायों में सरकारी विज्ञापन के जरिए आवेदन मांगे गए थे. इसमें संबंधित पोस्ट के अनुसार सैलरी भी तय की गई थी और लॉटरी सिस्टम के माध्यम से आवेदन लेना था. भर्ती प्रक्रिया जारी होने के बाद नगर निकायों में आवेदकों की भारी भीड़ जुटना शुरू हो गई थी.


योजना के तहत मिलनी थी इतनी सैलरी


भर्ती के अनुसार संविदाकर्मियों का पदों के अनुसार मासिक मानदेय न्यूनतम 8 हजार से लेकर अधिकतम 40 हजार रुपये तक था. इनमें बूंदी नगर परिषद में कुल 18 कर्मी लगाने थे. वहीं नगर पालिका में 11-11 कर्मी लगाए जाने थे. जिले की कापरेन, केशवरायपाटन, लाखेरी, नैनवां, इंद्रगढ़ पालिकाओं में कुल 55 संविदाकर्मी भर्ती करने थे. अब यह भर्ती टल गई है. इससे आवेदन करने वाले बेरोजगारों में निराशा फैल गई है.