Heatwave in Rajasthan: राजस्थान इन दिनों तंदूर जैसा तप रहा है. यहां गर्मी कम तो नहीं ही रही बल्कि हर दिन अपना रौद्र रूप धारण करती जा रही है. बड़ी बात यह है कि दिन के साथ-साथ में सूर्य के जाने के बाद भी चांद की ठंडक नहीं मिल पा रही है. रात के भी तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. मंगलवार को तो गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिए. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा जिला 48.2 डिग्री के साथ प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा. रिपोर्ट्स को देखे तो पिछले सात दिनों में बांसवाड़ा प्रदेश की गर्मी का केंद्र रहा. पिछले 6 दिनों से प्रदेश में टॉप पर है.


गर्मी से परेशानियां
दिन में तेज धूप और हिटवेव के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बाइक चालक को हो रही है. हालात यह है कि अगर मुँह पर कपड़ा नहीं बांधा तो 200 मीटर तक भी बाइक नहीं चल पा रही है. 2-3 किमी लगातार तेज रफ्तार में बाइक चलाई और चश्मा नहीं पहना तो आंखे लाल हो रही है. बड़ी बात तो यह है कि धूप में काम करने के बाद शाम तो शरीर से गर्माहट नहीं जा रही है. साथ ही मौसमी बीमारियों के चपेट ने बच्चे सहित बड़े आ रहे हैं. उल्टी, दस्त और बुखार आम हो गया है.


सभी जिलों में 40 पार पारा
गर्मी के तेवर ऐसे हैं कि राजस्थान का एक भी जिला ऐसा नहीं है जहाँ 40 डिग्री से कम तापमान रह हो. चौकाने वाली बात यह है कि 33 जिलों में से 12 तो ऐसे हैं जहाँ पर 45 डिग्री से ऊपर पारा रहा. मई की शुरुआत ही तेज तापमान से हुई लेकिन अब तक सबसे ज्यादा 7,8,9 मई ने सबसे ज्यादा तपन दी है और मौसम विभाग से अभी भी राहत के कोई संकेत नहीं दिए जा रहे हैं.


सबसे गर्म रात फलौदी की
दिन का पारा तो बढ़ ही रह है लेकिन इसके साथ साथ रातें ठंडी होने की बजाए गर्म होती जा रही है. बीती रात की बात करें तो सबसे ज्यादा गर्म फलौदी की थी यहां पर न्यूनतम तापमान 34 डिग्री रहा. यहीं नहीं सभी जिलों में न्यूनतम तापमान 26 से ज्यादा रहा और ज्यादातर में 28-29 रहा. वहीं 6 जिले ऐसे जहाँ 30 से ज्यादा रहा.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: शादी में दुल्हन का पशु प्रेम देख रिसेप्शन पर दूल्हे ने किया यह खास इंतजाम, पढ़ें पूरी खबर


Rajasthan Old Pension Scheme: राजस्थान में पुरानी पेशन योजना में फायदे के लिए अब ये होगा आधार, जानिए डिटेल