Rajasthan Weather Update: कड़ाके की सर्दी की चपेट में है राजस्थान, इन जिलों में चलेगी शीतलहर
Rajasthan News: मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी इलाके में शीतलहर का असर रहेगा. यहां सीकर,चूरू और झुंझुनूं जिले में शीतलहर चलेगी. वहीं प्रदेश के नौ जिले में भी आगामी चौबीस घंटे के लिए अति शीतलहर चलेगी.
जयपुर: नए साल के पहले सप्ताह में राजस्थान में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है.अनेक स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है. रविवार रात संगरिया हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री और फतेहपुर सीकर में 1.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.मौसम विभाग ने सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर (Cold Wave) चलने का अनुमान लगाया है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अगले कुछ दिनों में यह सिलसिला जारी रहेगा.
किस शहर में कितना रहा तापमान
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार रविवार रात न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 2.7 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.0डिग्री सेल्सियस, अलवर व सिरोही में 3.8 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 4.2 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 4.5 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में 5.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वहीं राजधानी जयपुर में बीते 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 21.0 डिग्री व 8.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने अनेक जिलों में कोहरा छाए रहने व अति शीत लहर चलने की चेतावनी जारी की है.
राजस्थान में नए साल का आगमन भारी सर्दी में हुआ. रविवार को तेज सर्दी बढ़ने के बाद अब लग रहा है कि इस सप्ताह ठंड लोगों पर अपना सितम ढहाएगी. सोमवार की सुबह से ही ठंडी हवाएं चल रही है.ऐसे में लोगों को सर्दी से बचाव रखने का जरूरत है. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार से प्रदेश के कई जिलों में शीतलहर चलेगी.प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा.
कहां कहां चलेगी शीतलहर
मौसम विभाग के अनुसार शेखावाटी इलाके में शीतलहर का सबसे ज्यादा असर रहेगा.यहां सीकर,चूरू और झुंझुनूं जिले में शीतलहर चलेगी. इसके अलावा प्रदेश के नौ जिले में भी आगामी चौबीस घंटे के लिए अति शीतलहर चलेगी. कई जिलों में पांच जनवरी तक शीतलहर चलने की संभावना है.मौसम विभाग ने शेखावाटी के जिलों के साथ हनुमानगढ़, नागौर, करौली, अलवर, भरतपुर, धौलपुर और श्रीगंगानगर शहरों में शीतलगर चलने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ें
Udaipur News: सांवलिया सेठ मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, घंटों लाइन में खड़े होकर किए दर्शन