(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
निसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी, राजस्थान में यहां खुलेगा तीसरा सरकारी IVF सेंटर, फ्री में होगा इलाज
Rajasthan: निसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी है कि उनके लिए अब यह उपचार निशुल्क होगा. इसके लिए आईवीएफ सेंटर खुलने वाला है. इसकी तैयारियों पुरी हो चुकी है और बस स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है.
Rajasthan IVF Center: कई दंपती ऐसे हैं जो निसंतानता के कारण परेशानियों से गुजर रहे हैं. एक आस आईवीएफ के उपचार से बंधती है लेकिन यह भी आम लोगों की पहुंचे से बाहर होने के कारण उपचार नहीं ले पाते हैं. इसके पीछे कारण है आईवीएफ का महंगा उपचार.
लाखों रुपये का उपचार होने के कारण पहुंच नहीं बन पाती है, लेकिन ऐसे दंपतियों के लिए खुशखबरी है कि उनके लिए अब यह उपचार निशुल्क होगा, इसके लिए आईवीएफ सेंटर खुलने वाला है. इसकी तैयारियों पुरी हो चुकी है और बस स्वीकृति का इंतजार किया जा रहा है. जानिए कहां होगा उपचार
यहां खुलेगा सरकारी आईवीएफ सेंटर
यह उपचार उदयपुर में होने वाला है. उदयपुर के सरकारी रवीन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत सचालित सुपर स्पेशलिटी विंग है. इसी परिसर में संभाग का सबसे बड़ा महिलाओं के लिए जनाना हॉस्पिटल और महाराणा भूपाल हॉस्पिटल भी है.
सुपर स्पेशलिटी विंग में ही यह सेंटर स्थपित होने वाला है. इससे उन निंसतान दपतियों को फायदा होगा जो पैसों के अभाव में निजी आईवीएफ सेंटर पर उपचार नहीं करा पाते. सरकारी होने के कारण यहां निशुल्क उपचार मिल पाएगा.
रवीन्द्र नाथ टैगोर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य विपिन माथुर ने मीडिया को बताया कि इस सेंटर के लिए इंफास्टकर लेकर अन्य सभी जरूरत कार्य पुरे हो चुके है. इसकी स्वीकृति मिलने के बाद कुछ माह बाद लोगों की इसकी सुविधा मिलने लगेगी
इन क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा लाभ
आपकों बता दें कि उदयपुर के इस महाराणा भूपाल चिकित्सालय में उदयपुर संभाग के उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, डूंगरपुर बांसवाड़ के अलावा मध्यप्रदेश के नीमच और मंदसौर जिले के लोग उपचार कराने के लिए आते हैं.
रोजाना हजारों की संख्या में मरीज पहुंचते है और अपना उपचार कराते हैं. ऐसे में इन क्षेत्रों के लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा हालाकि स्थापित होने के बाद क्या प्रोसेस रहती है और कैसे लाभ मिलेगा इसकी जानकारी अभी साझा नहीं हुई है.
इसे भी पढ़ें: सीएम भजनलाल शर्मा का बड़ा फैसला, इस नौकरी की भर्ती में महिलाओं को मिलेगा 50 फीसदी आरक्षण