Rajasthan Jail Guards Hunger Strike: राजस्थान की 100 से अधिक जेलों के प्रहरी अपने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर हैं. भूख हड़ताल से सोमवार (26 जून) को करीब 40 जेल प्रहरियों की तबीयत बिगड़ने के बाद, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रदेश भर में भूख हड़ताल के चलते तबीयत बिगड़ने से अब तक 500 से अधिक जेल प्रहरियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


इसी साल 1 जनवरी को भी जेल प्रहरी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठे थे. मांगे पूरी नहीं होने के जेल प्रहरी दोबारा हड़ताल पर बैठे हैं. जेल प्रहरियों की मांग है कि उनका वेतन पुलिस वालों के बराबर किया जाए. 


इसी साल जनवरी महीने में पूरे प्रदेश के जेल प्रहरियों ने भूख हड़ताल की थी, जिसके बाद कर्मचारियों और सरकार से समझौता हुआ था. समझौते में जल्द ही नए वेतनमान को लागू करने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन 5 महीने बीत जाने के बाद भी समझौता लागू नहीं हुआ. इससे नाराज होकर एक बार फिर जेल प्रहरी आंदोलन करते हुए भूख हड़ताल पर उतर आए हैं.


हड़ताल करते हुए तबियत खराब होने वाले प्रहरियों की संख्या जिलेवार


अजमेर सेंट्रल जेल- 60, महिला जेल अजमेर- 09, श्रीगंगानगर सेंट्रल जेल-17, सेंट्रल जेल कोटा- 14, सेंट्रल जेल जयपुर- 67, छबड़ा- 11, अटरू -10, ब्यावर- 06, महिला जेल जयपुर- 05, रतनगढ़- 05, जहाजपुर- 02, बाली- 01, हाई सिक्योरिटी जेल- 38, डीग- 06, बिलाड़ा- 01, जिला कारागृह बूंदी-14, भादरा- 01, सेन्ट्रल जेल जोधपुर- 40, मांडलगढ़- 04, सांगोद- 05, जिला कारागृह जयपुर- 08, बीकानेर सेंट्रल जेल- 20, नोहर- 01, नीमकाथाना 01, नागौर- 04, जेटी अजमेर- 02, बारां-02, सेंट्रल जेल उदयपुर-23, अलवर सेंट्रल जेल- 23, टोंक जेल-05, डीडवाना -01, परबतसर-01, मेड़ता सिटी-06, भीलवाड़ा -04, दौसा 02, श्यालावास 02, महिला जेल जोधपुर- 03, गंगापुर- 01, मालपुरा- 02, जालोर-03, सवाई माधोपुर- 01, सीकर- 02, करणपुर- 04, आबू रोड- 03, खेतड़ी- 02, पोकरण-02, हनुमानगढ़-01, बालोतरा -01, अनूपगढ़ -07, प्रतापगढ़ 02, निंबाहेड़ा-02, गंगापुर सिटी-01, बाड़मेर-02,  सांचोर- 03, फलौदी- 02, सूरतगढ़- 02, रायसिंहनगर- 05, फतेहपुर- 02, भीनमाल 03, सांभर लेक- 02, राजसमंद- 03, धौलपुर- 02. 


सरकार को जेल प्रहरियों ने दी ये चेतावनी


जेल प्रहरियों ने अपनी वेतन वृद्धि की मांग को लेकर सप्ताह भर पहले, जेल में काली पट्टी बांधकर सांकेतिक प्रदर्शन शुरु किया था. वहीं कर्मचारियों ने अब मेस का बहिष्कार कर सिर्फ पानी पीकर ड्यूटी कर रहे हैं. इस कारण जोधपुर जेल के करीब 40 प्रहरियों की खराब हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जेल प्रहरियों ने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती हैं, उनकी हड़ताल जारी रहेगी. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राज्यवासियों को सीएम गहलोत का बड़ा तोहफा, राजस्थान में जल्द खोले जाएंगे दो यूनिवर्सिटिज