Rajasthan News: बांसवाड़ा में जैन समाज का विशाल प्रदर्शन, ज्ञापन देकर सरकार के सामने रखी ये मांग
Banswara: जैन समाज ने झर्कह्न्द में स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित करने के विरोध में प्रदर्शन किया, जहां समाज के प्रतिनिधियों ने इकठ्ठा हो कर अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा.
Banswara News: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में जैन समाज के लोगों का अब तक का सबसे बड़ा प्रदर्शन हुआ. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए रैली निकाली. यह प्रदर्शन विश्व जैन संगठन के तत्वावधान में सकल जैन समाज की तरफ से किया गया. जहां बाद में जैन समाज के प्रतिनिधियों ने राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
बांसवाड़ा जैन समाज के दिनेश खोड़निया ने कहा कि विश्व के सभी जैन समाज का झारखंड में सम्मेद शिखर आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है, इसे केंद्र और झारखंड की राज्य सरकार ने पर्यटन स्थल घोषित करने की अधिसूचना जारी कर दी है. उन्होंने कहा यह पूरे जैन समाज पर कुठाराघात है. सम्मेद शिखर को पारसनाथ पर्वतराज धार्मिक स्थल बताते हुए जैन समाज इस फैसले के विरोध में कर रहा है.
दिनेश खोड़निया ने बताया कि जैन समाज का मानना है कि ये पहाड़ उनका धार्मिक स्थल है. पर्यटक स्थल घोषित करते ही यहां पर पर्यटकों की भीड़ में मांस और शराब के सेवन का चलन बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि इससे धार्मिक स्थल की पवित्रता प्रभावित होगी. इस कड़ी में बांसवाड़ा में सकल जैन समाज, बांसवाड़ा-डूंगरपुर और विश्व जैन संगठन के तत्वावधान में हजारों की संख्या में जैन समाज ने झारखंड सरकार के फैसले का विरोध किया. साथ ही राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और झारखंड के मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा.
पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चे भी हुए प्रदर्शन में शामिल
उन्होंने आगे बताया कि पूरे भारत मे यह प्रदर्शन हो रहा हैं. हम सुबह 10 बजे से कुशलबाग मैदान में जुटना शुरू हुए. हजारों की संख्या में पुरुषों के अलावा महिलाओं और बच्चे भी यहां एकत्र हुएं, जिन्होंने शहर के गांधी मूर्ति, पीपली चौक, आजाद चौक, जामा मस्जिद, पाला, नई आबादी होते हुए कलेक्ट्री के दरवाजे तक रैली निकाली. समाज एकता के नारे लगाते हुए जैन समाज का कारवां मौके पर पहुंचा और प्रदर्शन किया.
प्रदर्शन कर जैन समाज ने की यह मांग
पारसनाथ पर्वतराज को जोनल और पर्यटन मास्टर प्लान की सूची से बाहर किया जाए. केंद्रीय वन मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना 2795ई/2-8-2019 अविलंब रद्द करें. जैन समाज ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मांग की कि पारसनाथ पर्वतराज और मधुबन को मांस मदिरा विक्री मुक्त पवित्र जैन तीर्थ स्थल घोषित किया जाए, इसके अलावा जैन समाज के लिए इन स्थानों को आरक्षित किया जाए. यहां किसी प्रकार की माइनिंग ना ही. पर्वतराज वंदना मार्ग में सीआपीएफ, स्कैनर, सीसीटीवी कैमरे सहित दो चैकपोस्ट चिकित्सा सुविधाएं दी जाएं.
यह भी पढ़ें: