Jaipur Crime News: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में लगातार मोबाइल और लैपटॉप चोरी की वारदात में इजाफा हो रहा है. वहीं चोरी की इन बढ़ती वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशों की धरपकड़ तेज करने के लिए एक विशेष टीम बनाई गई थी. मोबाइल और लैपटॉप चोरी करने वाले एक गिरोह का खुलासा करते हुए बजाज नगर थाना पुलिस ने इसके सरगना सहित पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. गिरफ्तार आरोपी भरगना एस कामराज, श्रियागराजन, गोकुल, संतोष और शक्तिविल तमिलनाडु के बेल्लौर के रहने वाले हैं.
डीसीपी ने क्या बताया
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी ईस्ट प्रहलाद कृष्णिया ने बताया कि, शहर में लगातार हो रही मोबाइल चोरी को देखते हुए एसएचओ बजाज नगर शीशराम मीना के नेतृत्व में विशेष टीमों का गठन किया गया था. टीम घटनास्थलों के आस-पास लगे सीसीटीवो कैमरों के फुटेज खंगालते हुए रेलवे स्टेशन पर पहुंच गई. वहां टिकट काउंटर पर बैठने वाले व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि इनमें एक व्यक्ति लगभग हर 8 से 10 दिन में तमिलनाडु की 5-6 टिकट लेता है.
वहां से मिले नंबर और तकनीकी सहायता से मिले नंबर से पता चला कि बजाज नगर पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी और बरामद सामान एक ही थे. उसके बाद पुलिस ने निगरानी शुरू की और हसनपुरा में किराये के कमरे में दबिश देकर आरोपियों को पकड़ लिया गया.
थानाधिकारी ने क्या बताया
थानाधिकारी शीशराम ने बताया कि एस कामराज ने किराये का कमरा ले रखा था. बाकी बदमाश भी उसके गांव के रहने वाले हैं. गिरोह का एक सरगना चेन्नई में रहता है जो मूलतः राजस्थान का रहने वाला है. ये बदमाश ट्रेन से जयपुर पहुंचते हैं और हसनपुरा में किराये के कमरे में रुकते हैं. उसके बाद 5 से 6 दिन लगातार पीजी हॉस्टल चिह्नित करके वारदात को अंजाम देकर वापस ट्रेन से तमिलनाडु भाग जाते हैं.
थानाधिकारी ने बताया कि, अभी तक की पूछताछ में बजाज नगर के अलावा मानसरोवर श्याम नगर, महेश नगर और एसएमएस इलाके में वारदात करने की बात सामने आई है. अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करके जांच की जा रही है. बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उन्हें एक ही हॉस्टल में महंगे मोबाइल और लैपटॉप मिल जाते हैं. ऐसे में वे केवल पीजी हॉस्टल को ही टारगेट करते थे.