एक्सप्लोरर
Advertisement
Jaipur: बॉयो फ्यूल प्राधिकरण का CEO पांच लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर समेत कई ठिकानों पर तलाशी जारी
जयपुर में एंटी करप्शन ब्यूरो ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बायोफ्यूल प्राधिकरण के सीईओ को 5 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस आरोपी के अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में बायोफ्यूल प्राधिकरण के अधिकारी को रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई जयपुर एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर की गई थी. गौरतलब है कि एंटी करप्शन ब्यूरो जयपुर की ग्रामीण टीम ने बायो फ्यूल प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ संविदाकर्मी के जरिए परिवादी से 5 लाख रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
परिवादी ने दी थी ये शिकायत
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर ग्रामीण इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि उसके बायो फ्यूल के व्यापार को निर्बाध रूप से चलने देने की एवज में सुरेन्द्र सिंह राठौड़ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बॉयो फ्यूल प्राधिकरण, राजस्थान, जयपुर द्वारा 15 लाख रुपये और लाईसेंस नवीनीकरण के लिए 5 लाख रुपये यानी कुल 20 लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन किया गया. जिसके बाद योजना भवन स्थित बायोफ्यूल प्राधिकरण के कार्यालय में ट्रैपिंग की कार्रवाई करते बायो फ्यूल प्राधिकरण के सीईओ सुरेंद्र सिंह राठौड व संविदा कर्मी देवेश शर्मा को परिवादी से 5 लाख रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया.
आरोपी के ठिकानों पर हो रही छापेमारी
एसीबी जयपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस विष्णुकान्त के निर्देशन में कार्यवाही जारी है. आरोपी के जयपुर शहर स्थित चार विभिन्न परिसरों निवास स्थान, फार्म हाउस एवं अपार्टमेंट में तलाशी जारी है. एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा.
एसीबी महानिदेशक ने की ये अपील
वहीं एसीबी महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने समस्त प्रदेशवासियों से अपील की है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टोल फ्री हैल्पलाईन नं. 1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नं. 94135-02834 पर 24X7 सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें. एसीबी आपके वैध कार्य को करवाने में पूरी मदद करेगी. विदित रहे कि एसीबी राजस्थान राज्य में राज्य कर्मियों के साथ-साथ केन्द्र सरकार के कार्मिकों के विरूद्ध भी कार्यवाही को अधिकृत है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
प्रशांत कुमार मिश्र, राजनीतिक विश्लेषक
Opinion