Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- शुरू हो गई है उल्टी गिनती
Rajasthan Government: बीजेपी नेता तरुण चुघ ने राजस्थान सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इससे छुटकारा पाना चाहती है.
![Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- शुरू हो गई है उल्टी गिनती Rajasthan Jaipur BJP National General Secretary Tarun Chugh CM Ashok Gehlot government Jaipur News: बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने गहलोत सरकार को घेरा, कहा- शुरू हो गई है उल्टी गिनती](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/27/6ca517e79efe089391cb4d25513bbef51658926249_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. जनता आगामी विधानसभा चुनाव में इससे छुटकारा पाना चाहती है. बीजेपी नेता ने कहा कि राज्य सरकार को अनेक तरह के माफिया चला रहे हैं और यह हर मोर्चे पर विफल रही है. चुघ ने कहा, 'माफिया राजस्थान सरकार चला रहा है. खनन माफिया हो, पेपर लीक माफिया या अन्य आपराधिक गिरोह, माफिया राज्य में फल-फूल रहे हैं और सरकार कार्रवाई करने के बजाय उन्हें बचाने लिए काम कर रही है. लोग इस सरकार से छुटकारा पाना चाहते हैं और गहलोत सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है.'
'कांग्रेस के मंत्रियों ने राज्य सरकार को घेरा'
महामंत्री तरुण चुघ ने कहा कि न केवल बीजेपी बल्कि खुद कांग्रेस के अनेक विधायकों और मंत्रियों ने सार्वजनिक मंचों पर भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है.केंद्र सरकार द्वारा जरूरी खाद्य पदार्थों पर माल और सेवा कर (जीएसटी) लगाने संबंधी सवाल पर चुघ ने कहा कि मॉल में उपलब्ध पैक खाद्य पदार्थों पर कर लगाया गया है, लेकिन आटा और तेल मिलों और डेयरियों पर उपलब्ध खाद्य पदार्थों पर नहीं.
'देश का खजाना जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना चाहिए'
प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस के विरोध के सवाल पर चुघ ने कहा कि 'देश का खजाना जिन्होंने लूटा है उन्हें डरना चाहिए. अगर कांग्रेस और गांधी परिवार को लगता है कि उन्हें लूट की छूट है तो वे गलत हैं.'
Jodhpur Rain: आसमानी 'आफत' से बढ़ी लोगों की परेशानी, तस्वीरों में देखें मंजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)