Rajasthan News: कनाडा से आये वॉट्सएप कॉल ने उड़ाई नींद, व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी
Rajasthan: व्यापारी ने इस धमकी भरे कॉल की रिपोर्ट बजाज नगर थाने में दर्ज कराई. फोन करने वाले ने अपने आप को गोल्डी बराड़ बताया है.
Jaipur Crime News: कनाडा से जयपुर के एक व्यापारी को वॉट्सएप फोन आया जिसमें व्यापारी से एक करोड़ रुपये की मांग की. व्यापारी ने उस धमकी भरे कॉल की रिपोर्ट बजाज नगर थाने में दर्ज कराई. इस कॉल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है. बजाज नगर के थानाधिकारी देवेंद्र जाखड़ ने बताया कि अभी मामले की जांच चल रही है लेकिन कोई अपडेट नहीं है. उनका यह भी कहना है कि ऐसे मामले कम देखने को मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट की माने तो व्यापारी को पुलिस की सुरक्षा दे दी गई है. फोन करने वाले ने अपने आप को गोल्डी बराड़ बताया जो इस समय कनाडा में रहता है. राजस्थान में कई ऐसे मामले हैं जो गोल्डी बराड से जुड़ते जा रहे हैं.
प्रापर्टी डीलर को बनाया निशाना
बजाज नगर पुलिस ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर और उसका बेटा आर्टिफिशियल ज्वेलरी का व्यवसाय करता है. पीड़ित ने बताया है कि गुरुवार शाम उसके फोन पर इंटरनेशनल नंबर से वॉट्सएप कॉल आई थी जिसमें 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई. पैसे देने से मना करने पर आरोपी ने खुद को लॉरेंस विश्नोई गैंग का गोल्डी बराड़ बताया और 24 घंटे में 1 करोड़ की व्यवस्था करने के लिए कहा. ऐसा ना करने पर व्यापरी और उसके बेटे को गोली मारने की धमकी दी गई. इससे पहले भी एक-दो ऐसे मामले देखने को मिले है.
पिछले दिनों गोल्डी बराड़ का शूटर गैंगस्टर राज हुड्डा को जयपुर के रामनगरिया में एंकाउंटर के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार किया था, तभी से यहां पुलिस चौकन्नी बनी है. राज हुड्डा पिछले कुछ दिनों से रामनगरिया में छिपा हुआ था. उसे पकड़ने के लिए पंजाब पुलिस के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) के डीएसपी विक्रम बराड़ ने लोकल पुलिस से मदद मांगी थी. कमिश्नरेट स्पेशल टीम (CST) एंटी टेरर स्क्वॉयड (ATS) की मदद से राज को पकड़ने की कोशिश हुई और वो पुलिस की गिरफ्त में है.
कौन है गोल्डी बराड़?
कनाडा में रहने वाला गैंगस्टर गोल्डी बराड़ उर्फ सतिंदर सिंह की भारतीय अधिकारियों को कई आपराधिक मामलों में तलाश है. फरीदपुर की एक कोर्ट ने जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष गुरलाल सिंह पहलवान की हत्या के सिलसिले में गोल्डी बराड़ के खिलाफ गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. गोल्डी बराड़ जुर्म की दुनिया का वो नाम है जो अब देश छोड़कर कनाडा में शिफ्ट हो चुका है. गोल्डी कनाडा में बैठे-बैठे ही दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में अपने जुर्म का नेटवर्क चला रहा है. राजस्थान में उसकी गतिविधि इन दिनों बढ़ गई है.