जयपुर: राजस्थान के जयपुर में भी कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. पिछले 24 घंटों में यहां 88 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 13 जयपुर के घाट गेट स्थित जिला जेल से बताए गए हैं. वहीं राज्य में बुधवार को ओमिक्रोन के मामलों में भी जबरदस्त उछाला आया. यहां 23 लोगों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट की पुष्टि हुई है. कुल मिलाकर  राज्य में 131 लोग कोविड से संक्रमित पाए गए हैं. जिसके बाद यहां  सक्रिय मामले बढ़कर 527 हो गए हैं.


48 घंटों में  जयपुर के घाट गेट जिला जेल में 21 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज


गौरतलब है कि केवल 48 घंटों में, जयपुर के घाट गेट जिला जेल में 21 कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज किए गए, ये सभी कैदी हैं. कोई भी कर्मचारी वायरस से संक्रमित नहीं पाया गया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बुधवार को स्टाफ से सैंपल लिए. जयपुर- I के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ नरोत्तम शर्मा ने कहा, “हम संपर्क ट्रेसिंग कर रहे हैं क्योंकि जेल से मामले पाए गए हैं.”


जेल डिस्पेंसरी क हेल्थ केयर स्टाफ 21 मरीजों की कर रहा निगरानी


बता दें कि पहली लहर के दौरान, जेल में बड़ी संख्या में कोविड मामले सामने आए थे और अधिकारियों ने एक कोविड केयर सेंटर भी शुरू किया था. इसी सेंटर का इस्तेमाल अब संक्रमित कैदियों को आइसोलेट करने के लिए किया जा रहा है. जेल डिस्पेंसरी का हेल्थ केयर स्टाफ 21 मरीजों की देखभाल कर रहा है. वहीं डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी में हल्के लक्षण हैं और इनमें से किसी में भी कोई जटिलता नहीं है.


अधिकारियों ने कहा कि, वर्तमान में, जेल में 450 कैदी हैं और वे उनके स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं और रैंडम सैंपल्स भी कलेक्ट कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें


Bihar Corona Update: बिहार में डरा रहे कोरोना के बढ़ते आंकड़े, कई महीनों का रिकॉर्ड टूटा, एक दिन में मिले 77 नए मामले


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ की सरकार में लिए गए 10 बड़े फैसले जो सुर्खियां बन