Rajasthan Jaipur Couture Show: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर कॉट्योर शो (Jaipur Couture Show) में जल्द ही नए-नए फैब्रिक के कपड़ों की झलक दिखेगी. शो 6, 7 और 8 अप्रैल को जयपुर के द पैलेस में होगा. इस बार इस इवेंट में सबसे खास रहेंगे भांग से तैयार हुए कपड़े, जो उत्तराखंड (Uttarakhand) में उगने वाली भांग (Hemp) से तैयार हुए हैं. सोमवार को इसका लॉन्च गोपालबारी स्थित वेस्ता होटल में किया गया. 


जानें क्या होगा खास 
डिजाइनर शालिनी नरुका ने बताया कि भांग के कपड़ों के साथ-हाथ से बुने कपड़े भी रैंप पर प्रजेंट किए जाएंगे. ये कपड़े भांग के पौधे के बीज और छाल से बने धागे से तैयार किए जाते हैं. इसमें कपड़े के नेचुरल कलर सफेद, लाइट ग्रे और लाइट ब्राउन में डिज़ाइनर ऑउटफिट्स शोकेस किए जाएंगे. इस फैशन शो में खादी बोर्ड के ब्रांड एम्बेसडर हिम्मत सिंह, जयपुर डोरी से शालिनी नरुका, दीपक संकित, हीना बलानी और ज्वेलरी डिज़ाइनर आयशा और राधिका अपने कलेक्शन को प्रजेंट करेंगे. ये कलेक्शन इंडस्ट्री के टॉप मॉडल्स, फेमिना मिस इंडिया और बॉलीवुड सेलिब्रिटीज प्रजेंट करेंगे.


दिखेगी राजस्थानी कल्चर की झलक
अपने कलेक्शन की झलक शोकेस करते हुए डिजाइनर में हिम्मत सिंह ने बताया कि शो के दौरान उनका मेन्स वियर कलेक्शन रॉयल राजस्थानी कल्चर को प्रजेंट करेगा. जहां पुराने राजा-महाराजों के समय के रॉयल गारमेंट्स को खादी के समावेश के साथ प्रस्तुत किया जाएगा. वहीं, क्राफ्ट काउन्सिल ऑफ वीवर्स एंड आर्टिजंस से दीपक संकित ने बताया कि उनका कलेक्शन हैंडिक्राफ्ट और हैंडलूम पर बेस्ड होगा जहां टोंक जिले के आंवा के शिल्पकार द्वारा हस्तशिल्प को प्रजेंट किया जाएगा. साथ ही हाथ से बुनी साड़ियों पर राजस्थान और गुजरात की फेमस अजरक प्रिंट की छपाई देखने को मिलेगी. डिज़ाइनर आयशा और राधिका ने बताया कि मॉडर्न वीमेन की रूटीन ज्वेलरी को शोकेस किया जाएगा. जिसमें सेमी प्रेशियस हैंडमेड फ्यूज़न ज्वेलरी खास रहेगी.




हम नहीं सोचते ये बात 
अपनी पसंद की टीशर्ट या ड्रेस खरीदते समय हम इस बारे में तो नहीं सोचते हैं कि कॉटन की पैदावार में खूब सारा पानी इस्तेमाल होता है. इसलिए अब एक ऐसे मैटीरियल पर देशभर में चर्चा चल रही है जो पर्यावरण को सबसे कम नुकसान पहुंचाता है और ये है भांग से बनने वाला कपड़ा. भांग का पौधा चार माह में 16 फीट ऊंचा हो जाता है और इसमें किसी खाद की जरूरत नहीं होती. 


ये भी पढ़ें:


Alwar News: सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीषण आग, काबू पाने के लिए लगाए गए वायुसेना के हेलीकॉप्टर


Jodhpur: लंबे अंतराल के बाद सुर्खियो में आया जोधपुर का माचिया सफारी पार्क, ऑस्ट्रेलिया के राष्ट्रीय पक्षी एमू ने दी ये 'खुशखबरी'