Rajasthan News: 'दिल की सुनना, सही दिशा में ले जाएगा', डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने खिलाड़ियों से ऐसा क्यों कहा?
Jaipur News: 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता के शुभारंभ के साथ उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने खिलाड़ियों से कहा कि हमेशा मन और दिल का सुनना है. सपने को भूलना नहीं है.
67th National School Kabaddi Competition Started: आज सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ है. जिसमें 27 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में 67वीं राष्ट्रीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया है. इस दौरान दीया कुमारी ने प्रतियोगिता में भाग ले रहे 27 राज्यों के खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं.
उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई उदयमान खेल प्रतिभा योजना, फिट इंडिया कार्यक्रम, खेलो इंडिया, विशेष क्षेत्र खेल योजना, ओलम्पिक पोडियम योजना जैसी कई योजनाओं से प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों का महा मंच मिला है. उनके प्रयासों से देश-प्रदेश के होनहार और हुनरमंद युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है. युवा खेलों में भविष्य निर्माण के साथ-साथ अपने क्षेत्र और देश का नाम रोशन कर रहा है.
हमेशा अपने मन और दिल की सुनना, क्योंकि मन और दिल कभी झूठ नहीं बोलता है. @KumariDiya pic.twitter.com/lUaOTKSnE6
— Santosh kumar Pandey (@PandeyKumar313) January 3, 2024
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमेशा अपने मन और दिल की सुनना. क्योंकि, मन और दिल कभी झूठ नहीं बोलता. हमेशा मन और दिल का सुनना है. सपने को भूलना नहीं है. उसी को जीना है और वही काम आता है. उन्होंने कहा कि मन और दिल की सुनने के बाद आप हमेशा सही दिशा में जाएंगे !
इन लोगों ने लिया भाग
इस दौरान शासन सचिव स्कूल शिक्षा राजस्थान नवीन जैन, राष्ट्रीय अध्यक्ष क्रीड़ा भारती गोपाल सैनी , अध्यक्ष, राजस्थान राज्य कबड्डी संघ तेजस्वी गहलोत, राजस्थान संयोजक क्रीड़ा भारती मेघ सिंह, चेयरमैन, राजस्थान रग्बी फुटबाल एसोसिएशन सुरेश मिश्रा, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा निदेशक काना राम, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र हंस मौजूद थे.
खेल से दिया जा रहा बड़ा संदेश
राजस्थान में युवाओं को खेल से जोड़ा जा रहा है. इस कबड्डी प्रतियोगिता से कई राज्यों के खिलाड़ी को मौका दिया जा रहा है. राजस्थान में नई सरकार आने के बाद पहली बार युवाओं के लिए इतना बड़ा खेल प्रतियोगिता हो रही है.