Heatwave In Rajasthan: राजस्थान में जानलेवा गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है, जिससे जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है. तापमान की बात करें तो गुरुवार को राजस्थान इस सीजन में सबसे गर्म रहा क्योंकि प्रदेश में औसत से ज्यादा तापमान रहा. हालात यह रहे कि रात 10 बजे तक भी गर्म हवाएं महसूस होती रही और दिन में वाहन चलाते समय स्किन जलने लगी. बड़ी बात यह है कि प्रदेश के 33 में से 23 जिलों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, यही नहीं, 7 शहरों में तो 47 सेल्सियस पर कर गया. चौंकाने वाली बात तो यह हैं कि बाड़मेर 48.1 डिग्री के के साथ इस सीजन का सबसे गर्म जिला रहा. ऐसे हालात में रिपोर्ट आ रही है कि कहीं पर डिब्बों में से उबलकर गुड़ बाहर निकल आया तो कहीं पर चमगादड़ों की मौत हो गई.
आज भी राहत नहीं
मौसम विभाग जयपुर ने 7 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है जहां पर अति उष्ण यानी भारी गर्मी और लू चलेगी. यहां तापमान 47 डिग्री रह सकता है. इसमें गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जोधपुर, जैसलमेर, जालोर जिले हैं. यही नहीं आगे भी गर्मी से राहत के आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं क्योंकि 14 मई तक 26 जिलों में हीटवेव की स्थिति बनी रहेगी.
इन जिलों में टूटा रिकॉर्ड
गुरुवार को गर्मी के रौद्र रूप ने कई जिलों का पिछले कई वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. उदयपुर की बात करें तो यहां पिछले चार साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 44 डिग्री रहा, अजमेर में 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए तापमान 45 डिग्री रहा, बाड़मेर में 6 साल रिकॉर्ड तोड़ते हुए 48.1 डिग्री तापमान रहा. इसी प्रकार, कोटा में 46.7, चूरू 46.9, बीकानेर 47.2 रहा जहां पिछले 2 साल का रिकॉर्ड टूटा है.