Jaipur Accident News: राजस्थान (Rajasthan) के जयपुर (Jaipur) के चाकसू थाना इलाके के NH 52 बाईपास पर होटल चेची के पास एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक 14 साल बच्ची की रोडवेज बस (Roadways Bus) की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद घटना से गुस्साए लोगों ने हाइवे पर जाम लगा दिया और रोडवेज बस में आग लगा दी. वहीं घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दमकल के साथ मिलकर बस में लगी आग पर काबू पाया.
गुस्साए लोगों ने लगाई बस में आग
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दमकल की सहायता से सबसे पहले बस में लगी आग पर पानी डालकर काबू पाया. काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों द्वारा समझाईश के बाद मामला शांत हुआ. बताया जा रहा है कि बस्सी के रूपपुरा निवासी लालाराम अपने परिवार के साथ शीतला मन्दिर दर्शनो के लिए पैदल यात्रा में जा रहा था. इस दौरन चितौड़गढ़ डिपो की रोडवेज बस ने सड़क किनारे चल रही बालिका अक्षिता को कुचल दिया.
पुलिस ने दिया मुआवजे का आश्वासन
हादसे के बाद हाइवे पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. गुस्साए लोगों ने बस में तोड़फोड़ कर आग लगा दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की सहायता से बस में लगी आग पर काबू पाया. लेकिन गुस्साए लोगों ने इसके बाद शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हाइवे जाम होने से दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई. मामला गर्माता देख एडीसीपी भरतलाल मीणा, एसीपी केके अवस्थी समेत पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. इसके साथ ही अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया. तब जाकर ये मामला शांत हुआ.