IPS Kishan Sahay Meena Controversial Post: आईपीएस किशन सहाय मीणा ने सोशल मीडिया पर विवादित पोस्ट डाली है. उन्होंने सोशल साइट फेसबुक के अपने पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए ईश्वर, भगवान, गॉड, वाहेगुरु या अल्लाह को मनगढ़ंत बताया है. उन्होंने कहा है कि भगवान या अल्लाह होते तो वो भारतीय को गुलाम नहीं बनने देते.


उन्होंने फेसबुक पर लिखा, "धार्मिक अंधविश्वासों जैसे भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु, फरिश्ते, देवी-देवता, स्वर्ग-नरक, जन्नत-जहन्नुम, जिन्न, भूत-प्रेत, डाकण आदि का सिर्फ एक प्रकार से नहीं बल्कि बहुत प्रकार से खण्डन किया जा सकता है क्योंकि ये हैं ही नहीं, सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं."



'भगवान होते तो भारतीय अंग्रेजों का गुलाम नहीं होते'


आईपीएस किशन सहाय मीणा ने आगे लिखा, ''अगर भगवान या ईश्वर होता तो भारत को अरबों, तुर्कों, मुगलों आदि का गुलाम होने से बचा लेता लेकिन हमनें इसलिए गुलामी झेली क्योंकि भगवान ने हमारी रक्षा नहीं की. अगर भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु होता तो हम भारतीयों को अंग्रेजों का गुलाम नहीं बनने देता.''


'भगवान या ईश्वर पर अल्लाह भारी पड़ गया'


पुलिस अधिकारी मीणा ने ये भी कहा, ''या तो हम माने कि भगवान या ईश्वर पर अल्लाह भारी पड़ गया इसलिए अरबों, तुर्कों, मुगलों ने हमें गुलाम रखा था और भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु पर गॉड भारी पड़ गया था इसलिए अंग्रेजों के गुलाम हो गए थे अगर ऐसा नहीं मानते हो तो भारत की हजारों साल की गुलामी भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु का खंडन करती है. जब भगवान, अल्लाह, वाहेगुरु नहीं हैं तो गॉड भी नहीं हो सकता.''


भगवान या अल्लाह का कोई अस्तित्व नहीं- IPS किशन


उन्होंने आगे कहा, ''अरबों, तुर्कों, मुगलों, अंग्रेजों की जीत हथियारों, संगठन शक्ति और रणनीति की वजह से हुई थी. साथ ही साथ यहां के लोग द्वेषपूर्ण जातिप्रथा में बंटे हुए थे, आदिम हथियारों से ही लड़ते थे, उनकी विजय अल्लाह या गॉड की वजह से नहीं हुई क्योंकि भगवान, अल्लाह, गॉड, वाहेगुरु सिर्फ कल्पना मात्र और मनगढ़ंत हैं, हकीकत में इनका न अस्तित्व है न इनका कोई प्रभाव है."


ये भी पढ़ें:


Ajmer: पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक बयान देने वाले यति नरसिंहानंद के खिलाफ FIR, PM मोदी से की गई ये मांग