Jaipur Literature Festival 2023: 'उत्सव' थीम के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, कई देशों के 350 वक्ता करेंगे मेजबानी
Jaipur Literature Festival: जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 आज से शुरू हो रहा है. इस साहित्य उत्सव के बहुप्रतीक्षित 16वें संस्करण में दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं.
![Jaipur Literature Festival 2023: 'उत्सव' थीम के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, कई देशों के 350 वक्ता करेंगे मेजबानी Rajasthan Jaipur Literature Festival Started Today Know What Will Special ann Jaipur Literature Festival 2023: 'उत्सव' थीम के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आगाज, कई देशों के 350 वक्ता करेंगे मेजबानी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/19/d688794f2549ca62dfdbdbcb2a7acd7c1674103762615658_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Jaipur Literature Festival 2023 News: राजस्थान में जेएलएफ-2023 (Jlf jaipur) का आज से भव्य आगाज होने जा रहा है. फ्रंट लॉन में सुबह 9.50 बजे से इसका उद्घाटन सत्र आयोजित होगा. इसमें नोबेल प्राइज विजेता अब्दुलरजाक गुरनाह (Abdulrazak Gurnah) लोंगो को एड्रेस करेंगे. इस वर्ष फेस्टिवल की थीम 'उत्सव' रखी गई है. 'उत्सव' राजस्थान के रंगों का जश्न मनाना और उज्जवल रंगों का प्रदर्शन है.
इस वर्ष अपनी थीम 'उत्सव' के साथ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2023 ने दर्शकों को उसी आनंद का अनुभव कराने का प्रयास किया है, जो उन्हें एक भारतीय पारंपरिक उत्सव से मिलता है. इस वर्ष की पूरी साज-सज्जा और थीम भारतीय सांस्कृतिक विरासत और उसकी जीवंत प्रकृति का मिश्रण है.
यहां है कार्यक्रम
लिटरेचर फेस्टिवल 2023 का आयोजन होटल क्लार्क्स आमेर जयपुर में हो रहा है. साहित्य उत्सव के बहुप्रतीक्षित 16वें संस्करण में दुनिया की श्रेष्ठ प्रतिभाएं हिस्सा ले रही हैं. इस संस्करण में श्रोताओं को भाषाओं की अभूतपूर्व विविधता देखने को मिलेगी. जिसमें 21 भारतीय और 14 अंतर्राष्ट्रीय भाषाओं को फेस्टिवल के 5 वेन्यू पर प्रस्तुत किया जायेगा. ये फेस्टिवल विभिन्न देशों के 350 वक्ताओं की मेजबानी करेगा. जिसमें सभी प्रमुख पुरस्कारों जैसे नोबेल, बुकर, इंटरनेशनल बुकर, पुलित्ज़र, साहित्य अकादमी, बैली गिफर्ड, पेन अमेरिका लिटरेरी अवार्ड, डीएससी प्राइज और जेसीबी प्राइज से सम्मानित लेखक हिस्सा लेंगे.
ये हैं प्रमुख विषय
फेस्टिवल के 16वें संस्करण में समाज और समय की जरूरतों को ध्यान रखते हुए कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी. जैसे जलवायु परिवर्तन, महिलाओं की आवाज और पहचान, अपराध कथा, संस्मरण, अनुवाद, काव्य, अर्थव्यवस्था, टेक मोरालिटी, आर्टिफिशल इंटेलीजेंस, कृषि में वैश्विक संकट, रूस-यूक्रेन विवाद, ब्रिटिश साम्राज्य की हिंसा, आधुनिक समय का विज्ञान, भारत के 75 वर्ष, विभाजन की याद, जिओपॉलिटिक्स, कला, फोटोग्राफी, स्वास्थ्य और मेडिसीन जैसे विषय शामिल हैं.
ये हैं प्रमुख वक्ता
- फेस्टिवल में शामिल होने वाले कुछ प्रमुख वक्ता
- नोबेल प्राइज से सम्मानित अब्दुलरजाक गुरनाह
- इतिहासकार, पटकथाकार और ब्रॉडकास्टर एलेक्स वोन तुन्जेलमन
- प्रकाशक एलेक्सेंड्रा प्रिंगल
- राजनयिक और लेखक अमीश
- जी20 शेरपा ऑफ़ इंडिया के अमिताभ कांत
- साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित कवयित्री अनामिका
- SVP,एस्सार ग्रुप और एविड लर्निंग के सीईओ असद लालजी
- लेखक अश्विन सांघी
- बुकर प्राइज विनर लेखक बेर्नार्दिन एवारिस्त
- देश के प्रमुख अर्थशास्त्री और प्रधानमंत्री की आर्थिक सलाहकार परिषद् के अध्यक्ष बिबेक देबरॉय
- भारत के प्रमुख कला इतिहासकार बी.एन. गोस्वामी
- साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित चन्द्रप्रकाश देवल
- उपन्यासकार शिगोजी ओबिओमा
- लेखिका चित्रा बनर्जी दिवाकरुनी
- पटकथाकार और उपन्यासकार क्रिस्टोफर क्लोएब्ले
- डेजी रॉकवेल
- लेखिका दीप्ति कपूर
- अभिनेत्री दीप्ति नवल
- उपन्यासकार दुर्जोय दत्ता
- फ्रांस के राजदूत एमानुएल लेनेन
- वरुण गांधी
- संत गौर गोपाल दास
- लेखिका गीतांजलि श्री
- शायर, गीतकार और लेखक गुलजार
- पद्म विभूषण हरिप्रसाद चौरसिया
- ब्रिटिश लाइब्रेरी के प्रमुख जैमी एंड्रू
- लेखक जैरी पिंटो
- लेखक जॉन ज़ुब्रेकी
- जावेद अख्तर
- केरल साहित्य अकादमी के प्रेजिडेंट के. सच्चिदानंद, पुरस्कृत
- लेखिका और नाटककार किश्वर देसाई
- लेखक महमूद मामदानी
- कवि, आलोचक और लेखक मकरंद आर. परांजपे और पश्चिम बंगाल विधानसभा के सदस्य आदि.
Rajasthan के जैसलमेर जिले ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IAS टीना डाबी बोलीं-गौरव का क्षण
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)