Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अप्रैल 2023 से राजस्थान में उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 गैस सिलिंडर 500 रुपये में देने की घोषणा की है. ऐसे में अब सरकारी तंत्र कसरत करने में जुट गया है, क्योंकि शहरों की तुलना में गावों में उज्ज्वला योजना (UJJWALA YOJANA JAIPUR) के लाभार्थियों की संख्या 10 गुना अधिक है. हालांकि, जयपुर शहर के डीएसओ (खाद्य आपूर्ति अधिकारी ) का कहना है कि पूरी तैयारी की जा रही है, मीटिंग हो चुकी है. अभी समय है सबकुछ तैयार कर लिया जायेगा. यहां वर्ष 2011 के अनुसार जयपुर की कुल आबादी 6,626,178 है, तो राजस्थान सरकार (Rajasthan government ) की घोषणा के बाद कितने लोगों को फायदा मिल पायेगा. 


जयपुर में लाभार्थियों की संख्या
जयपुर जिले में अभी तक उज्ज्वला योजना के तहत 2,65,354 लोगों को कनेक्शन दिया गया है. इसमें शहर में 29,719 और जयपुर ग्रामीण में 2,35,635 लोगों का गैस कनेक्शन है. ऐसे में जहां पूरे जयपुर की आबादी 65 लाख से अधिक है. वहीं मात्र पांच प्रतिशत लोगों के पास ही उज्ज्वला योजना का लाभ पहुंच पाया है. सरकार की इस घोषणा के बाद जहां कांग्रेस पार्टी और सरकार दोनों अपनी तारीफ कर रहे हैं. वहीं लोग इसे अच्छा प्रयास बता रहे हैं.


क्या कहते हैं डीएसओ
जयपुर शहर के डीएसओ ( खाद्य आपूर्ति अधिकारी ) महेंद्र मीणा ने बताया कि कोई दिक्कत नहीं है. हम लोग पहले से ही एक रुपये में गेहूं दे रहे हैं. कोई चुनौती नहीं है, हां, एक बात जरूर समझ में आ रही है कि जो लोग उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर लिए थे, उन्हें अब हर महीने भरवाने की इच्छा हो सकती है. ऐसे में उन्हें समय पर उपलब्ध करना बड़ी प्राथमिकता होगी. अभी तीन महीने का समय है, सारी तैयारी कर ली जायेगी. वहीं जयपुर ग्रामीण ( खाद्य आपूर्ति अधिकारी ) अनुराधा ने बताया कि अभी वो छुट्टी पर है, लेकिन तैयारी जारी है.


कनेक्शन की संख्या को देखने एक बाद एक बात स्पष्ट है कि महिला वोटर्स पर गहलोत सरकार ने पूरा फोकस किया है. इससे सरकार योजना को मजबूत करेगी और सही समय पर सभी को गैस सिलंडर उपलब्ध कराएगी. सरकार बीपीएल वोटर्स को भी साधने का काम कर रही है. जयपुर जिले में सरकारी तंत्र ने पूरी तैयारी कर ली है.


ये भी पढ़ें: Rajaasthan: राजस्थान की सियासी अटकलों पर ब्रेक! बंद कमरे में राहुल गांधी ने की गहलोत-पायलट से बात, निकाला समाधान?