(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jaipur News : साईं बाबा के दर्शन करने जाने वालों के लिए खुशखबरी, जयपुर से रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम टेबल
शिर्डी साईं बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए जयपुर रेल विभाग द्वारा सीधी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है.यह ट्रेन कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर, राजगढ़ मंडी भवानी मंडी शामगढ़ मंडी पर ठहरेगी .
Jaipur News: सर्दियों की छुट्टियां होते ही लोग परिवार सहित घूमने फिरने के लिए निकल पड़ते हैं. इस दौरान धार्मिक स्थानों की यात्रा के इच्छुक लोगों को अक्सर ट्रेन टिकट बुक करने में काफी परेशानी भी होती है. बहरहाल जयपुर के रेल विभाग ने यात्रियों को राहत दी है. बता दें कि शिर्डी के साईं बाबा के दर्शन के लिए विभाग द्वारा सीधी सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन शुरू की गई है. रेलवे ने डहर का बालाजी रेलवे स्टेशन से साईं नगर शिर्डी टर्मिनल डहर का बालाजी के बीच सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन चलाये जाने का निर्णय लिया हैं. यह ट्रेन कोटा रेल मंडल के सवाई माधोपुर, राजगढ़ मंडी भवानी मंडी शामगढ़ मंडी पर ठहरेगी.
इन स्टेशनों पर रूकेगी ट्रेन
कोच कंपोजिशन ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 2 कोच, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के छह कोच सहित तृतीय श्रेणी के 4 कोच सहित कुल 21 कोच रहेंगे ठहराव मार्ग में ट्रेन दोनों दिशाओं में दुर्गापुर, सवाई माधोपुर, कोटा राज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ़, नागदा, उज्जैन, सुजालपुर, संस्था, रामनगर, भोपाल, इटारसी, भुसावल मंडल तथा कोपरगांव रेलवे स्टेशन पर रुकेगी.
ये रहेगा ट्रेन के शिरडी जाने का टाइम टेबल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने बताया कि गाड़ी संख्या 09736 बालाजी जयपुर से आगामी 27 दिसंबर व 3 जनवरी को सोमवार के दिन 22 फेरे लगाएगी. यह ट्रेन सोमवार को दोपहर 12:40 से देहर का बालाजी से रवाना होकर सवाई माधोपुर से दोपहर 3:35 से रवाना होगी और कोटा शाम 4:50 पहुंचेगी और 5:00 बजे रवाना होकर राजमंडी 5:55 भवानी मंडी से 6:17 और शाम गढ़ से 6:45 रवाना होकर ट्रेन दूसरे दिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे साईं नगर शिर्डी टर्मिनस पहुंचेगी.
ट्रेन की वापसी का टाइम टेबल ऐसा रहेगा
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09740 द्वारा 28 दिसंबर व 4 जनवरी मंगलवार को दो-दो फेरे किए जाएंगे. यह सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन साईं नगर शिर्डी टर्मिनस से मंगलवार को शाम 6:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन शामगढ़ सुबह 11:15 भवानीमंडी 11:40 और राजगढ़ मंडी 12:05 पर और कोटा में दोपहर 1:10 पर आकर 1:00 मिनट पर रवाना होगी जो सवाई माधोपुर से दोपहर 3:15 और चलेगी और ठहर बालाजी पर बुधवार को शाम 5:40 पर पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें
Delhi News: दिल्ली के सर्वोदय एनक्लेव से गायब हुए 77 पेड़, वन विभाग पता लगाएगा कि कहां गए पेड़