जयपुर से बांसवाड़ा के लिए निकली रोडवेज बस गुरुवार सुबह सेनावासा के पास अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई. दाहोद-निंबाहेड़ा NH 56 पर बरसात के बीच बस ने तेज स्पीड से आ रहे बाइक सवार को जैसे ही बचाने की कोशिश की वैसे ही बस अनियंत्रित हो गई. चालक ने स्टेयरिंग काबू करने के प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि, गनीमत ये रही कि बस में सवार 37 सवारियों में से कोई भी गंभीर रूप से हताहत नहीं हुआ.
आज सुबह साढ़े 6 बजे की है घटना
बताया जा रहा है कि जयपुर डिपो से अनुबंधित बस बुधवार रात 8 बजे जयपुर से सवारी लेकर बांसवाड़ा से निकली थी. इस 2 बाय 2 की सुविधा वाली बस की कुल 42 सीटों में 37 सवारी मौजूद थी. तभी सेनावासा के करीब सुबह साढ़े 6 बजे मावठ वाली बरसात के बीच एक दुपहिया सवार तेजी से सामने से आ गया. उसे बचाने के चक्कर में ड्राइवर ने बस पर से कंट्रोल खो दिया. उसने जैसे ही बस को किनारे पर उतारा तो मिट्टी में अगला टायर धंस गया. इससे बस सीधे खाई में पलटी खा गई. इस दुर्घटना में राहत की बात ये है कि सवारी सहित बस चालक सुरेश सांवरिया और परिचालक इकबाल सही सलामत बच गए.
दो दिन पहले भी रोडवेज बस दुर्घटाग्रस्त हो गई थी
गौरतलब है कि दो दिन में यह लगातार दूसरा मामला है, जब रोडवेज बस दुर्घटना का शिकार हुई है. इससे पहले बुधवार को लीमड़ी से लीमखेड़ा के बीच नाथा गांव (गुजरात) में रोडवेज बस पलट गई थी. उस हादसे में बस चालक की मौत हो गई थी.
ये भी पढ़ें