Jaipur Crime News: राजधानी जयपुर में इन दिनों अपराध की घटनाएं खूब हो रही है. अब तो शहर के बीच में ही देर रात घर में घुसकर कल डकैती की कोशिश की है. यह पूरी घटना कॉलोनी में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर लिया है. घटना कल देर रात 3 बजे की बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, करधनी थाना क्षेत्र में नृसिंह विहार कॉलोनी में बदमाशों ने एक घर में घुसकर डकैती की कोशिश की है.
इतना ही नहीं बदमाश घर में घुसकर मां और बेटी से पैसों की डिमांड की और फिर हथौड़ा से मारकर घायल कर दिया. इस बीच परिवार शोर मचाने लगा, तो बदमाश मौके से भाग निकले. इस दौरान बदमाशों ने घर पर फायरिंग भी की है. पुलिस ने एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया और जांच शुरू की है.
पहले चक्कर लगाया और दिया घटना को अंजाम
जानकारी के अनुसार देर रात 6-7 बदमाश दो कार में सवार होकर करधनी थाना क्षेत्र में नृसिंह विहार कॉलोनी में पहुंचे. पहले बदमाश कार से कॉलोनी में चक्कर लगाते रहे. उसके बाद घर में घुस गए. बदमाशों ने गेट तोड़ा और घर में घुस पर पहले मिंटू कंवर पर हथौड़े से हमला कर दिया. फिर उनकी बेटी रिया पर हमला कर दिया. जिसमें दोनों मां-बेटी घायल हुई. इस दौरान शोर होने की वजह से बदमाश मौके से भाग निकले. इतना ही नहीं बदमाशों ने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए थे.
दो कारों में आए थे बदमाश
करधनी थाना के सीआई उदय सिंह यादव ने बताया कि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले .इस दौरान दो कार में बदमाश आना दिखाई दे रहा है. जिन बदमाशों ने घर पर घुसकर वारदात की उनके कार के नम्बर लेने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, मौके पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया था. परिवार की ओर से बदमाशों के खिलाफ शिकायत लेकर एफआईआर दर्ज कराई जा रही हैं. जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: राजस्थान में ब्रिज के शिलान्यास को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को घेरा, करणी सेना ने भी दी चेतावनी