Rajasthan Youth Inspirational Story: राजस्थान सहित पूरे देश में बेरोजगारी इस समय चरमसीमा पर है. बेरोजगारी दर के मामले हरियाणा पहले और राजस्थान दूसरे स्थान पर है. रोजगार नहीं मिलने से कई युवाओं ने हताशा होकर आत्महत्या कर लिया. हालांकि कुछ ऐसे युवा भी हैं जिन्होंने दूसरों से अलग अपनी राह चुनी और सफलता के नये आयाम स्थापित किये, उन्हीं कामयाब युवाओं में से एक हैं अजमेर के रहने वाले शुभम सैनी. उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से कम उम्र में ही करोड़ों रुपये की कंपनी खड़ी कर दी और 25 से अधिक लोगों को रोजगार दिया, उनमें से अधिकतर युवा हैं.
शुभम सैनी मूलरुप से राजस्थान के अजमेर के रहने वाले हैं. उन्होंने जयपुर को अपना वर्कप्लेस बना लिया है. पिछले कई सालों से शुभम सैनी ने जयपुर से अपना कारोबार कर रहे हैं. शुभम की कंपनी व्यूफाइंडर प्रोडक्शन लगातार युवाओं को प्रोत्साहित कर रही है. शुभम का कहना है कि जीने की चाहत और लोगों की मदद की लगन उन्हें हमेशा आगे बढ़ने को प्रोत्साहित करती है. यही वजह है कि आज वह दूसरों को रोजगार देने में सक्षम हैं.
कम उम्र में ही शुभम ने कंपनी का टर्नओवर करोड़ो में पहुंचाया
शुभम सैनी की उम्र सिर्फ 24 साल है, उन्होंने इतनी कम उम्र में ही अपनी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों रूपये तक पहुंचा दिया है. शुभम शुरुआत में कई बड़ी कंपनियों के लिए काम कर चुके है. उन्होंने बताया कि वहां से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा कि असफलता के बाद पीछे मुड़कर देखने से कोई फायदा नहीं है. हमारे साथ में बड़ी संख्या में युवा थे, जिन्हें मुझ पर भरोसा था, जो साथ में शुरू से ही जुड़े थे. उन सभी को रोजगार देना और उन्हें आगे ले जाने की जिद थी. सफर के साथ ही शुभम ने अपना हेड ऑफिस पुणे में स्थापित किया.
पिता को रोल मॉडल मानते हैं शुभम
युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत बने शुभम ने जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन करने के बाद कुछ जगहों पर काम किया. इसके बाद उन्होंने ठान लिया कि दूसरे लोगों के चेहरे को चमकाना है. इसके बाद उन्होंने व्यूफाइंडर प्रोडक्शन नाम से अपनी कंपनी बनाई. उन्होंने बताया की शुरुआत में उनके साथ में कम लोग थे, फिर धीरे धीरे समय के साथ बढ़ते गए. शुभम अपने पिता को रोल मॉडल की मानते हैं. अभी शुभम कई जाने माने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स के लिए काम कर रहे हैं. इसमें राजस्थान के बाहर से बड़ी संख्या में लोग जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: Rajasthan: 'महिलाओं पर हो रहा अत्याचार, सीएम गहलोत दिखा रहे हंसता चेहरा', बीजेपी नेता अरुण सिंह का तंज