Rajasthan News: पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने गुजरात चुनाव (Gujarat Election) में कांग्रेस (Congress) की हार पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने संगठन की कमी स्वीकार करते हुए दूर करने की बात कही. जयराम रमेश ने अफसोस जताते हुए कहा कि गुजरात में हम बीजेपी के रथ को रोक नहीं सके. केशवराय पाटन में पत्रकारों ने चुनाव नतीजों को भारत जोड़ो यात्रा से जोड़कर सवाल पूछे थे. जयराम रमेश ने भारत जोड़ो यात्रा का चुनाव नतीजों पर असर से इंकार किया. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात में आम आदमी पार्टी (AAP) और एआईएमआईएम (AIMIM) ने कांग्रेस के वोट काटे. दोनों वोट कटवा पार्टियां बीजेपी के इशारे पर काम करती हैं.
'गुजरात चुनाव में मोदी और शाह ने किया नियमों का उल्लंघन'
जयराम रमेश ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि गुजरात चुनाव में मोदी और शाह ने सत्ता नियमों का उल्लंघन किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि शिकायत चुनाव आयोग से की गई है. जयराम रमेश ने कहा कि गुजरात चुनाव जीतने के लिए मोदी और शाह ने आठ से नौ गुना अधिक पैसा खर्च किया. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सत्ता का दुरुपयोग करने की बात कही. जयराम रमेश ने कहा कि कि बीजेपी के गढ़ में भारत जोड़ो यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा आज बूंदी जिले में निकाली जा रही है.
वसुंधरा राजे के गढ़ में भी राहुल की यात्रा को समर्थन- जयराम
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के क्षेत्र में जनता ने भारत जोड़ो यात्रा को काफी समर्थन दिया और कोटा के बाद बूंदी में भी भारी भीड़ देखने को मिल रही है. कोटा में यात्रा के दौरान आग लगाकर सुसाइड करनेवाले युवक को जयराम रमेश ने मानसिक विक्षिप्त बताया. गहलोत और सचिन पायलट की गुटबाजी पर उन्होंने कहा कि पार्टी एकजुट है. जयराम रमेश ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 12 दिसंबर को महिलाओं की रैली होगी. रैली में प्रदेश की महिला कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि शामिल होंगी. उन्होंने कहा कि महिलाओं की आज रैली निकलने वाली थी, लेकिन कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. अब 12 दिसंबर को महिलाएं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगी.