Rajasthan Transport Revenue Collection: राजस्थान परिवहन निगम की ओर से वर्ष 2021-22 में दिए गए राजस्व वसूली लक्ष्य को हासिल करने में जैसलमेर को प्रथम स्थान मिला है. जबकि पीपाड़ शहर सबसे पीछे रह गया है. प्रथम स्थान पाने वाले जैसलमेर ने राजस्व के लक्ष्य को 96.52% प्रतिशत अर्जित किया है.
परिवहन विभाग की ओर से वर्ष 2021-22 में जुर्माना टैक्स बकाया वसूली को लेकर प्रदेश के सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों को लक्ष्य दिया गया था. प्रदेश में 58 जिला परिवहन कार्यालय स्थित हैं. इनमें से जैसलमेर में सबसे अधिक राजस्व वसूली करते हुए प्रदेश में पहला पायदान पर पहुंच गया, जबकि धौलपुर के अलावा कोई भी परिवहन कार्यालय 90% तक नहीं पहुंच पाया है.
जैसलमेर ने वसूले 31.97 करोड़ रुपये
जैसलमेर जिला परिवहन कार्यालय के लिए यह पहला स्थान पर रहने से अधिकारियों में खुशी है. जैसलमेर जिला परिवहन कार्यालय को वर्ष 2021-22 मार्च माह तक 33.12 करोड़ का लक्ष्य दिया गया था. इसके विरुद्ध जिला परिवहन कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों ने की ओर से 31 मार्च तक 31.97 करोड़ रुपए की वसूली की गई. इसके साथ 96.52% लक्ष्य अर्जित करने पर जैसलमेर प्रदेश में राजस्व वसूली करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया है.
डीटीओ ने कही ये बात
जैसलमेर जिला परिवहन अधिकारी डीटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग की ओर से मेरिट घोषित की है, उसमें जैसलमेर को राजस्व वसूली में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है जिससे अधिकारियों व कर्मचारियों में खुशी का माहौल है. डीटीओ ने जानकारी देते हुए आगे बताया कि केवल 2 इंस्पेक्टर और 1 डीटीओ के रहते हुए भी जैसलमेर जैसे बड़े जिले में ये लक्ष्य हासिल करना बड़ा मुश्किल था, लेकिन विभाग के कर्मचारियों की कड़ी मेहनत से ये सब संभव हो पाया है, जिससे आज राजस्थान भर में जैसलमेर परिवहन विभाग पहले स्थान पर है. पूरे प्रदेश में इसकी सराहना की जा रही है.
इन जिलों ने की इतने प्रतिशत वसूली
जिला वसूली प्रतिशत
धोलपुर 90.54
बालोतरा 86.06
भीनमाल 85.77
जोधपुर 85.77
पाली 81.86
फलोदी 80.11
सुजानगढ़ 79.36
खेतड़ी 79.30
नोखा 78.20
नागौर 78.18
गंगानगर 77.22
चुरू 77.05
दुदु 76.61
कोटपुतली 75.24
डीडवाना 75.02
करौली 74.92
बारां 74.50
नोहर 74.46
किशनगढ़ 74.46
उदयपुर 74.36
बीकानेर 74.16
भिवड़ी 73.95
झुंझुनू 73.87
दौसा 73.29
चित्तौडग़ढ़ 73.19
जयपुर 72.64
बांसवाड़ा 71.96
अलवर 71.84
भीलवाड़ा 71.45
बूंदी 71.43
डूंगरपुर 70.91
बाड़मेर 70.51
सीकर 70.42
झालावाड़ 69.83
सवाई माधोपुर 69.33
हनुमानगढ़ 69.33
केकड़ी 69.27
शाहपुरा जयपुर 69.20
अजमेर 68.74
ब्यावर 68.13
प्रतापगढ़ 68.07
भरतपुर 67.84
सिरोही 67.67
राजसमंद 65.17
कोटा 64.97
जालोर 64.75
रामगंज मंडी 63.67
आबू रोड 62.81
शाहपुरा भीलवाड़ा 62.56
चौमूं 61.40
टोंक 60.86
रतनपुर 42.79
पोकरण 42.62
शाहजहांपुर 40.67
सुमेरपुर 23.28
सादुलशहर 19.49
पीपाड़ शहर 12.90
प्रदेश में 71.67 प्रतिशत वसूली
परिवहन विभाग की ओर से प्रदेशभर में स्थित 58 जिला परिवहन कार्यालयों का आंकड़ा जारी किया गया है. इनमें वर्ष 2021-22 में 6180 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इनमें से 4429.44 करोड़ रुपए की राजस्व वसूली की गई. इस प्रकार प्रदेशभर में 71.67 प्रतिशत वसूली हो पाई है.
Rajasthan News: घरवाले सोते रह गए, जोधपुर में नौकर 12.50 लाख रुपये लेकर हुआ चंपत