Jalore School Closed: राजस्थान के जालोर जिले में लगातार हो रही भारी बारिश को देखते हुए जालोर जिले के सभी स्कूल कल 24 अगस्त को बंद रहेंगे. हालांकि टीचिंग स्टाफ उस दिन स्कूलों में मौजूद रहेंगे. जालोर कलेक्टर ने निर्देश जारी करते हुए इस बात की जानकारी दी है. जिला कलेक्टर कार्यालय जालोर की तरफ से जारी हुए आदेश में लिखा गया है कि जिले में हो रही भारी बरसात को देखते हुए सभी सराकी और निजी स्कूलों में 24 अगस्त को सार्वजानिक अवकाश घोषित कि जाता है. 


इसके साथ ही इस आदेश में लिखा गया है कि यह आदेश केवल छात्रों के लिए ही रहेगा. शिक्षक पूर्व निर्धारित समय के अनुसार विद्यालयों में उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे. सभी संबंधित उक्त आदेश की पालना सुनिश्चित करेंगे. बता दें कि राजस्थान के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है और इसे लेकर कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.



भारी बारिश के चलते इन जिलों में भी स्कूल हुए बंद


राजस्थान के कोटा संभाग में कई दिनों से हो रही भारी बारिश और नदियों में जलस्तर बढ़ने से हालात बिगड़ गए हैं. इसके साथ ही कई जगहों पर जलभराव हो गया है और इसे देखते हुए लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया जा रहा है. भारी बारिश के बाद कोटा, बारां, झालावाड़ और बूंदी में स्कूल बंद हैं. इसके साथ ही बारां जिले में बचाव अभियान के लिए भारतीय वायुसेना का हेलीकॉप्टर बुलाया गया है.


Watch: भारी बारिश से राजस्थान के कोटा संभाग में बाढ़ जैसे हालात, NDRF और SDRF ने संभाला मोर्चा


बारां जिले की परवन नदी में जलस्तर बढ़ा


भारी बारिश के चलते बारां जिले में पार्वती और परवन नदी में जलस्तर बढ़ गया, जिससे कई निचले इलाकों में जलभराव हो गया. जिससे आवासीय कॉलोनियों और गांवों में पानी घुस गया. बिगड़े हुए हालात को देखते हुए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) एवं राज्‍य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीम द्वारा लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.


Udaipur Rain Update: उदयपुर में भारी बारिश की चेतावनी, माही बजाज डैम के सभी गेट खुले, निकाला जा रहा है इतना पानी