Rajasthan Weather News: राजस्थान के जालौर-सांचोर में पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी का कहर जारी है. हीटवेव के चलते आसमान से आफत की आग बरस रही है. इसी के साथ लगातार तापमान बढ़ता ही जा रहा है. जालोर में शुक्रवार का दिन इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा. जालौर में तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो सांचौर जिले में भी 47 डिग्री तापमान रहा. 


मौसम विभाग के मुताबिक 27 मई तक हीटवेव के चलते अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच सकता है. ऐसे में मौसम विभाग के अनुसार 27 मई तक तापमान 50 डिग्री पार करने की संभावना है. मौसम विज्ञान केंद्र ने लोगों को भीषण गर्मी से बचने के लिए लगातार सावधानी बरतने की अपील की है.




सड़कों पर पानी का छिड़काव


शुक्रवार को भीषण गर्मी का सितम जारी रहा, जिसमें तापमान में इजाफा हुआ, जो गुरुवार को 47.3 डिग्री सेल्सियस तापमान से बढ़कर शुक्रवार को 47.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. भीषण गर्मी की वजह से जालौर और सांचौर जिले में बाजारों में सन्नाटा दिखाई रहा. गर्मी के चलते नगर परिषद की ओर से सड़कों पर पानी का छिड़काव किया गया तो जिला अस्पताल विभाग द्वारा भी अस्पताल के मेडिकल वार्डों में पानी का छिड़काव करवाया गया.


मौसम विभाग की ओर से जारी की जा रही हीटवेव की संभावना के मद्देनजर आम लोगों को लगातार गर्मी से बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर जागरूक किया जा रहा है. जालौर में दिन भर 'लू' चली और गर्म हवाओं के लोगों को खासी परेशानी हुई. गर्मी से जनजीवन भी काफी प्रभावित हुआ। 


भीषण गर्मी ने बढ़ाई परेशानी


पिछले 20 मई के बाद से जालौर और सांचोर में लगातार तापमान में काफी इजाफा हुआ है. इससे लोगों की परेशानी बढ़ गई है. 20 मई को अधिकतम तापमान 44.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो न्यूनतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस था, जिसे बढ़ाकर 21 मई को 45.7 डिग्री सेल्सियस तक दिन का तापमान पहुंचा और न्यूनतम तापमान 31.1 तक दर्ज किया गया. 22 और 23 मई को 47 डिग्री से अधिक तापमान देखने को मिला तो न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से बढ़कर 34 डिग्री तक पहुंच गया. 


27 मई तक रेड अलर्ट


मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में शनिवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है. मौसम विभाग ने आगामी 27 मई तक गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विशेषज्ञ आनंद कुमार शर्मा ने बताया कि शनिवार से आगामी 27 मई तक दिन का तापमान 48 डिग्री और रात का तापमान 33 डिग्री तक रहने की संभावना है. 18 से 39 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गर्म हवा के चलने की संभावना है.


बच्चे को मारने के बाद मां को भेजता रहा मर्डर के स्क्रीन शॉट- वीडियो, पुलिस ने कब्र से निकलवाया शव