Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) आज जोधपुर (Jodhpur) दौरे पर रहे, इस दौरान एयरपोर्ट से लेकर कई जगह उनका स्वागत हुआ. सीएम गहलोत ने आज जोधपुर में 400 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारा अगला बजट युवाओं के लिए होगा इसको लेकर काम चल रहा है. जोधपुर से आज राजस्थान जनजागृति पदयात्रा की शुरुआत की गई. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने जो यात्रा देशभर में शुरू की है उस यात्रा का रोड मैप बन चुका है. उन्होंने कहा कि देश के बिगड़ते माहौल को देखते हुए राहुल गांधी ने यह यात्रा शुरू की है और इस यात्रा का उद्देश्य देशवासियों को एक सूत्र में पिरोना है.


मैंने भी एक बार मौन यात्रा निकाली थी, कोई शामिल नहीं हुआ


अशोक गहलोत ने कहा, "मैंने भी एक बार मौन यात्रा करने का निर्णय लिया क्योंकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री जुल्फिकार भुट्टो को उस समय फांसी की सजा दी गई थी और वो हमारे दुश्मन थे. गलत का विरोध करने के लिए हमने मौन यात्रा निकाली, उस दौरान हमारी यात्रा में शामिल होने लिए कोई नहीं आया. यात्रा में सिर्फ मैं और हमारे एक और साथी थी. हम दो लोगों ने जिला कलेक्टर कार्यलय तक मौन पदयात्रा की थी. इसलिए मैं कहना चाहता हूं कि पदयात्रा आप निकाल रहे हैं तो जरूरी नहीं कि हमेशा पैदल ही चलो, कभी गाड़ी में भी बैठ कर आप पद यात्रा कर सकते हैं." 


राजस्थान जनजागृति पदयात्रा को दिखाई हरी झंडी


उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रतिदिन 25 किलोमीटर चलती है, वहां पर कई पूर्व मुख्यमंत्री, कई वरिष्ठ नेता पहुंचते हैं तो वह अपनी गाड़ी में ही चलते हैं. पदयात्रा निकालकर एक संदेश देना है. गहलोत ने कहा कि देशभर में इस भारत जोड़ो पदयात्रा का संदेश पहुंच रहा है, मैं खुद भी 5 बार इस यात्रा में जाकर आ चुका हूं. बता दें कि जोधपुर के एसएन मेडिकल कॉलेज चौराहा पर लगी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास से आज राजस्थान जनजागृति पदयात्रा को सीएम गहलोत ने झंडी दिखाकर रवाना किया यह यात्रा 340 किलोमीटर चलेगी.


यह भी पढ़ें:


Rajasthan: गुजरात जाने वाले पानी को ऐसे रोकेगी गहलोत सरकार, 17 गांव के किसानों को होगा फायदा