Bakrid 2022: बकरीद के मौके पर अजमेर की मस्जिदों में लोगों ने अदा की नमाज, सुरक्षा के रहे कड़े इंतजाम
Ajmer News: नमाज अदायगी के मौके पर ईदगाह और मस्जिदों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रही. इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने नमाजियों पर फूल भी बरसाए.
Eid al Adha 2022: अल्लाह की राह में कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा रविवार को उत्साह से मनाया जा रहा है. ईद के मौके पर मुस्लिम कौम में सुबह से ही रौनक दिख रही है. अजमेर शहर और जिले की अलग-अलग मस्जिदों और ईदगाह में लोगों ने ईद-उल-अजहा की विशेष नमाज अदा की और खुदा की बारगाह में सिर झुकाकर सजदा किया.
रंग बिरंगे परिधान पहनकर नमाज अदा करने ईदगाह पहुंचे लोग
ईदगाह में विशेष नमाज अदा करने कौम के सैकड़ों लोग रंग-बिरंगे परिधान पहनकर पहुंचे. शहर काजी ने ईद की नमाज अदा करवाई. नमाज से पहले मौलाना ने अल्लाह के संदेश सुनाए. देश-प्रदेश में खुशहाली व अमन-चैन के लिए दुआ पढ़ी. अजमेर दरगाह दीवान के पुत्र नसीरुद्दीन की सदारत में शांति सद्भाव का पैगाम दिया. सभी को सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने की अपील की. नमाज के बाद कौम के लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी. कौम के कई लोगों ने घरों में कुर्बानी कर पैगंबर हजरत इब्राहिम की सुन्नत ताजा की.
मस्जिदों के बाहर चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
ईदगाह व मस्जिदों के बाहर माकूल पुलिस बंदोबस्त रहा. इस मौके पर अजमेर प्रशासन ने लोगों को सर्वधर्म सद्भाव का संदेश दिया. अजमेर संभागीय आयुक्त बीएल मेहरा, आईजी रूपिंदर सिंह, कलेक्टर अंशदीप, एसपी चुनाराम जाट, एडिशनल एसपी विकास सांगवान, सीओ छवि शर्मा और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी इस मौके पर मौजूद रहे. कांग्रेस पार्टी व अलग-अलग पार्टियों व संगठनों के जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों ने भी मुस्लिम कौम के लोगों को ईद की मुबारकबाद देते हुए नमाजियों पर फूल बरसाए.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में बढ़ी ऑनलाइन आवेदन की तारीख, इस डेट तक भर सकेंगे फॉर्म