JEE Main 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आज, कई विद्यार्थियों के जारी नहीं हुए एडमिट कार्ड
JEE Main Exam: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE Main) 2023 आज से शुरू हो रही है. इस परीक्षा के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है.
JEE Main Exam 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन 2023 मंगलवार, 24 जनवरी से शुरू होने जा रही है. इसके लिए विद्यार्थी भी तैयार हैं और नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की भी तैयारियां पूरी हो गई है. हालांकि कई विद्यार्थी ऐसे हैं जो परीक्षा को लेकर बहुत परेशान हो गए हैं, क्योंकि परीक्षा के एक दिन पहले तक उन्हें अपने परीक्षा केन्द्र की उचित जानकारी नहीं मिल पाई है. परीक्षा 24 जनवरी से 1 फरवरी तक होगी. वहीं 28 जनवरी को बीआर्क की परीक्षा होगी.
ये परीक्षाएं दो शिफ्टों में सुबह 9 से 12 और दोपहर 3 से 6 बजे के बीच में होगी. देश के 290 और विदेश में 18 शहरों में यह परीक्षा आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए 9.15 लाख विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. राजस्थान में 17 शहरों में ये परीक्षा होगी. अजमेर, अलवर, बाडमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौड़, दौसा, हनुमानगढ़, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, कोटा, सीकर, सिरोही, श्रीगंगानगर और उदयपुर में परीक्षा केन्द्र होंगे. वहीं पहले दिन कोटा शहर में बिट्स एंड बाइट, वाइबल एजुकेशन और डिजिटल डेस्क में परीक्षा होगी.
कई स्टूडेंट के फाइनल एडमिट कार्ड नहीं हुआ जारी
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि परीक्षा के एक दिन पहले तक एडमिट कार्ड नहीं आने की स्थिति में कई विद्यार्थी परेशान हो गए हैं. विद्यार्थियों का कहना है कि उन्हें फाइनल एडमिट कार्ड जारी नहीं हुआ है. पहले जब परीक्षा शहर जारी किए गए तो उसमें चारों विकल्पों में भरे गए परीक्षा शहर नहीं थे. ऐसे में एनटीए को ई-मेल कर जानकारी दी. इसके बाद अभी तक एडमिट कार्ड जारी नहीं हुए हैं. इस संबंध में एनटीए ने विद्यार्थियों को ई-मेल के जरिए जानकारी दी है. जिसमें बताया कि विद्यार्थियों द्वारा भरे गए विकल्पों में से किसी एक शहर में परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा.
साथ ही कुछ विद्यार्थियों को जिनकी बोर्ड परीक्षाएं और प्रेक्टिकल एग्जाम जेईई-मेन परीक्षा से टकरा रहे थे, उनको नई परीक्षा तारीख के संबंध में ई-मेल द्वारा सूचित किया गया है. परन्तु ऐसे विद्यार्थी जिनको उनके भरे हुए परीक्षा शहरों में से ही परीक्षा देने के लिए पहले जानकारी दी गई है, इनमें से भी कई विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी नहीं हुए हैं, उन्हें जल्द जानकारी देने के लिए कहा गया है. ऐसे में बड़ी संख्या में विद्यार्थी जेईई-मेन एनटीए द्वारा परीक्षा प्रबंधन को लेकर विरोध में है.
स्टूडेंट्स10 मिनट पहले करना होगा सिस्टम पर लॉगिन
आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन 2023 परीक्षा मंगलवार से शुरू होने जा रही है. पहले दिन बीई-बीटेक की परीक्षा दो पारियों में सीबीटी मोड पर होगी. 25 को भी बीई-बीटेक की परीक्षा होगी. इसके बाद 26 और 27 को कोई परीक्षा नहीं है. वहीं 28 जनवरी को बीआर्क की परीक्षा होगी. 29 जनवरी से 1 फरवरी तक पुन: बीई-बीटेक के लिए परीक्षा होगी. एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए स्वयं के रिपोर्टिंग टाइम पर रिपोर्ट करना है. स्टूडेंट्स पेपर प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले दिए गए सिस्टम पर लॉगिन कर सकता है. लॉगिन कर स्टूडेंट्स को दिए गए इंस्ट्रक्शंस को अच्छी तरह से पढ़ना चाहिए.. स्टूडेंट्स परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्रों को हल करने की स्पीड और एक्यूरेसी में संतुलन बनाए रखें, ताकि उनका प्रश्न पत्र निर्धारित समय में हल हो सके.
इन बातों को रखे ध्यान
- परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले कर दिए जाएंगे प्रवेश बंद
- विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी.
- विद्यार्थियों को थ्री-लेयर मास्क भी दिया जाएगा, जिसे विद्यार्थी को परीक्षा देते समय उपयोग करना अनिवार्य होगा.
- प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान और स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा. विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केन्द्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे.
- विद्यार्थी अपने साथ आधार कार्ड या कोई आइडी प्रूफ सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, सैनेटाइजर और पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लानी होगी. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते व बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी.
- विद्यार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर रफ कार्य हेतु 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम व रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगा. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा.
- शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा. साथ ही इन्हे स्क्राइब एंटीए द्वारा ही दिया जाएगा.
Ajmer Urs 2023: क्या नकवी चादर लाएंगे, या पीएम मोदी खुद आएंगे? आज से शुरू हो रहा है अजमेर उर्स