JEE Main Result 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित जेईई-मेन-2023 (JEE Main ) के पहले जनवरी सेशन का परिणाम कभी भी जारी हो सकता है. एनटीए द्वारा इस संबंध में प्रोविजनल आंसर-की, क्वेच्शन पेपर और रेस्पॉन्स शीट पहले ही जारी कर दी गई है. इसके बाद स्टूडेंट्स ने अपने स्कोर का मिलान कर लिया है. स्टूडेंट्स ने प्रोविजनल आंसर-की में कुछ सवालों के जवाबों को चैलेंज भी किया है. प्रोविजनल आंसर-की को चैलेंज करने का समय निकलने के बाद अब जल्द ही जेईई-मेन के पहले अटेम्प्ट के परिणाम घोषित कर दिया जाएगा. ऐसे में किस स्कोर पर कौन सा एनआईटी कैंपस संभव है इसे लेकर स्टूडेंट्स में चर्चा होने लगी.


इसको लेकर कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन के प्रत्येक सेशन में डिफिकल्टी लेवल थोड़ा अलग-अलग रहता है. ऐसे में स्टूडेंट्स को एनआईटी, ट्रिपलआईटी में प्रवेश की संभावनाओं को मार्क्स रेंज के आधार पर समझया जा सकता है. जेईई-मेन की परीक्षा 300 अंकों की होती है, यदि विद्यार्थी 240 से 280 के बीच नंबर प्राप्त करता है तो उसे टॉप एनआईटी तिरछी, वारंगल, सूरतकल में सीएस मिलने की संभावना बन सकती है. वहीं यदि स्टूडेंट्स के 220 से 240 अंक आते हैं तो शीर्ष टॉप एनआईटी की सीएस के अलावा अन्य कोर ब्रांचेज और इलाहाबाद, जयपुर, कालीकट, राउरकेला और ट्रिपलआईटी इलाहाबाद की सीएस मिल सकती है.


180 से 220 नंबर पर मिलेगी ये NIT
वहीं यदि स्टूडेंट्स 180 से 220 नंबर लाते हैं तो उपरोक्त 7 एनआईटी की अन्य ब्रांचों के साथ-साथ भोपाल, कुरूक्षेत्र, सूरत, नागपुर, दिल्ली की सीएस कोर ब्रांचें और ट्रिपलआईटी जबलपुर, ग्वालियर, लखनऊ, गुवाहाटी की कोर ब्रांच मिल सकती है. इसके साथ ही अगर स्टूडेंट्स 150 से 180 के बीच नंबर पाते हैं तो भोपाल, कुरूक्षेत्र, सूरत, नागपुर, दिल्ली की अन्य ब्रांचों के साथ एनआईटी जालंधर, हमीरपुर, दुगार्पुर, जमशेदपुर, शिबपुर, पटना, रायपुर, गोवा, सिल्चर की कोर ब्रांच एवं ट्रिपलआईटी वडोदरा, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी,रायचूर , कांचीपुरम,रांची , धारवाड़,अगरतला, कल्याणी में प्रवेश निल सकता है.


130 से 150 नंबर पर मिलेगी ये NIT
वहीं ऐसे स्टूडेंट्स जो 130 से 150 नंबर पाते हैं उन्हें उपरोक्त एनआईटी की कोर ब्रांच के अतिरिक्त एनआईटी आंध्रप्रदेश, श्रीनगर, उत्तराखंड, पुंडेचेरी, नॉर्थ इस्ट के एनआईटी मणिपुर, सिक्किम. मिजोरम, मेघालय, नागालैंड आदि की कोर ब्रांच के साथ-साथ अन्य नए ट्रिपलआईटी में प्रवेश मिल सकता है. 100 से 130 अंक आने पर जीएफटीआई की कोर ब्रांच में प्रवेश मिलने की संभावना रहती है. हालांकि, दी गई मार्क्स रेंज कैटेगिरी के अनुसार भी परिवर्तित होगी. साथ ही जेईई-मेन पेपर के डिफिकल्टी लेवल में परिवर्तन होने पर उपरोक्त दी गई मार्क्स रेंज में 15 से 20 नंबर का परिवर्तन हायर और लोअर साइड संभव है.



ये भी पढ़ें


Khatu Shyam Mandir: श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी! 6 फरवरी को शाम 4 बजे खुल जाएंगे खाटू श्याम मंदिर के द्वार