Rajasthan: जेईई मेन परीक्षा के लिए अब तक 2.40 लाख विद्यार्थियों ने किया आवेदन, नई पात्रता से NIT में दाखिला मुश्किल
Rajasthan: छात्रों को जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दूबारा आवेदन करना होगा. इसके लिए उन्हें समय दिया जाएगा. अभी वो केवल अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए ही अवदान कर सकते हैं.
Rajasthan News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) द्वारा आयोजित की जा रही देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन (JEE Main) के पहले सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. अब तक 2.40 लाख विद्यार्थी आवेदन कर चुके हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है. आवेदन प्रक्रिया जारी है, लेकिन इसके साथ ही असमंजस दूर नहीं होने के कारण विद्यार्थी परेशान भी हैं.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा (Amit Ahuja) ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड द्वारा जारी किए गए इनफोर्मेशन बुलेटिन के अनुसार IIIT में प्रवेश बोर्ड पात्रता 75 और 65 प्रतिशत के साथ-साथ कैटेगिरी वाइज संबंधित बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल का विकल्प भी दिया गया है, लेकिन जेईई-मेन के इनफार्मेशन बुलेटिन में केवल 12वीं बोर्ड पात्रता प्रतिशत केवल 75 प्रतिशत ही रखा गया है. ऐसे में हजारों विद्यार्थी असमंजस में हैं कि NIT- IIIT की प्रवेश बोर्ड पात्रता में टॉप-20 पर्सेन्टाइल लिया जाएगा या नहीं. इसके अतिरिक्त टॉप-20 पर्सेन्टाइल बोर्ड पात्रता लागू होने से बड़ी संख्या वर्ष 2021 और 2022 के 12वीं पास ऐसे स्टेट बोर्ड के विद्यार्थी परेशान हैं. जिनके 12वीं बोर्ड में 75 प्रतिशत से कम प्राप्तांक हैं और उनके पास अपने बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल की कोई जानकारी नहीं है.
टॉप-20 पर्सेन्टाइल नहीं की गई है जारी
क्योंकि गत दो वर्षों से किसी भी बोर्ड की टॉप-20 पर्सेन्टाइल जारी नहीं की गई है. ऐसे में आईआईटी में प्रवेश के लिए कुछ विकल्प हैं लेकिन NIT- IIIT में बोर्ड पात्रता के आधार पर प्रवेश ज्यादा कठिन है. इस असमंजस के चलते विद्यार्थी जेईई-मेन परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं, क्योंकि एक बार आवेदन करने पर उसमें करेक्शन का अवसर नहीं दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त ऐसे विद्यार्थी भी आवेदन करने में हिचकिचा रहे हैं जिन्होंने इस वर्ष 12वीं बोर्ड पात्रता पूरी नहीं होने पर इम्प्रूवमेंट के लिए आवेदन तो कर दिया है परन्तु फॉर्म भरते समय उनके अपने इम्प्रूवमेंट के बारे में कोई जानकारी नहीं मांगी है.
ऐसे करें आवेदन
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई मेन ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चार चरणों में संपन्न होगी. प्रथम चरण में विद्यार्थी को जेईई मेन वेबसाइट पर स्वयं का नाम, माता-पिता का नाम, जेंडर, जन्म दिनांक, पहचान पत्र संख्या, मोबाइल नंबर, ई मेल आईडी, स्वयं का पता एवं पासवर्ड डालकर लॉगइन करना होगा. इसके बाद विद्यार्थी को जेईई मेन आवेदन संख्या प्राप्त होगी. दूसरे चरण में विद्यार्थी को नेशनलिटी, स्टेट स्टेट कॉड ऑफ इलेजिब्लिटी, कैटेगिरी, परीक्षा केन्द्र और कक्षा 10 औक12वीं की समस्त जानकारी भरनी होगी. स्टेट कॉड ऑफ इलेजिब्लिटी उसी स्टेट का भरें, जहां से उन्होंने 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है औरइम्प्रूमेंट देने वाले विद्यार्थी इस कॉलम में उस स्टेट को भरें जहां से उन्होंने प्रथम बार 12वीं परीक्षा उत्तीर्ण की थी.
इसके उपरांत तृतीय चरण में विद्यार्थी को स्वयं का फोटोग्राफ और सिग्नेचर, कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करने होंगे. उपरोक्त तीनो चरणों के बाद चौथे चरण में विद्यार्थी को परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, पेटीएम आदि से करना होगा. परीक्षा शुल्क सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के छात्रों के लिए 1000 ईडब्ल्यूएस और ओबीसी कैटेगिरी के लिए छात्राओं 800 ,एससी-एसटी और शारीरिक विकलांग और के लिए 500 रुपए निर्धारित किया गया है. परीक्षा शुल्क का भुगतान कर विद्यार्थी कन्फर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल सकेंगे. विद्यार्थी इस कन्फेर्मेशन पेज की चार प्रतियां अपने पास अवश्य रखें.
1 जनवरी के बाद का कैटेगिरी दस्तावेज ना होने पर देना होगा डिक्लेरेशन
आहूजा ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष विद्यार्थियों से आवेदन के दौरान कैटेगिरी संबंधित दस्तावेज भी मांगे गए हैं, इसे लेकर विद्यार्थियों परेशान ना हो. ओबीसी और ईडब्लूएस के ऐसे स्टूडेंट्स जिनके पास अभी 1 जनवरी 2023 के बाद का केटेगरी सर्टिफिकेट नहीं है, उन्हें केटेगरी सर्टिफिकेट के कॉलम में आवेदन के दौरान इनफार्मेशन बुलेटीन में दिए गए डिक्लेरेशन फॉर्मेट को भरकर स्कैन कर अपलोड करना होगा. जिससे विद्यार्थियों को काउंसलिंग में सीटआवंटन पर केटेगरी सर्टिफिकेट दस्तावेज देने तक का समय मिल जाएगा.
अप्रैल सेशन के दुबारा करना होगा आवेदन
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को जेईई-मेन के दूसरे सेशन के लिए दूबारा आवेदन करना होगा. जिसके लिए उन्हें 7 फरवरी से 7 मार्च तक का समय दिया जाएगा. अभी विद्यार्थी केवल अप्रैल सेशन की परीक्षा के लिए ही अवदान कर सकते हैं.
RPSC Paper Leak: राजस्थान में पेपर लीक होने पर विपक्ष ने सरकार को घेरा, पढ़ें- किस नेता ने क्या कहा