JEE Main 2023 January Session Exam: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन जनवरी सेशन में उम्मीदवारों की समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. परीक्षा से पूर्व की अव्यवस्थाओं के सामने उम्मीदवार मजबूर महसूस कर रहे हैं. एनटीए की तरफ से एडमिट कार्ड भी समय पर जारी नहीं किए जा रहे हैं.


बीई-बीटेक में दाखिले के लिए जेईई-मेन परीक्षा 24, 25 के बाद अब 29 जनवरी से फिर शुरू होने जा रही है. 28 जनवरी को बीआर्क के लिए परीक्षा एक पारी में हुई.
 
समस्याओं के नए उदाहरण आ रहे हैं सामने
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन की परीक्षा से पहले अव्यवस्थाओं के नए उदाहरण सामने आ रहे हैं. एनटीए की ओर से 29, 30 जनवरी की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी करने का दावा किया जा रहा है. छात्रों ने चारों चुने हुए विकल्पों में से परीक्षा केन्द्र नहीं मिलने पर एनटीए को सूचित किया.


एनटीए ने ई-मेल से समस्या निराकरण का आवश्वासन दिया. ई-मेल में छात्रों के एडमिट कार्ड जल्द जारी करने की बात कही गई. छात्र 28 जनवरी रात तक भी एडमिट कार्ड का इंतजार करते रहे.


परीक्षा स्थल और तारीख की तारीख नहीं पता
छात्रों का कहना है कि परीक्षा स्थल और परीक्षा की तारीख के संबंध में सूचना जारी नहीं की गई है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अभी भी शीघ्र सूचना या विचाराधीन का संदेश आ रहा है. उम्मीदवारों की मांग है कि एनटीए की तरफ से नोटिस जारी कर स्पष्ट किया जाना चाहिए. 


29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को परीक्षा
जेईई-मेन की परीक्षा 29, 30, 31 जनवरी और 1 फरवरी को होने जा रही है. 29 और 30 जनवरी को 2 लाख 87 हजार पंजीकृत उम्मीदवार 278 शहरों के 507 परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा देंगे. प्रत्येक शिफ्ट में करीब 70 हजार उम्मीदवार परीक्षा देने के लिए पंजीकृत हैं. आहूजा ने बताया कि परीक्षा की एडवाइजरी के अनुसार चुने गए परीक्षा माध्यम में किसी भी प्रश्न पर संशय या आपत्ति होने पर इंग्लिश भाषा को ही अंतिम और निर्णायक माना जाएगा.


परीक्षा के दौरान तकनीकी बाधाओं का सामना करने पर परीक्षा केन्द्र में मौजूद एनटीए कॉर्डिनेटर और पर्यवेक्षक को तुरंत बताना चाहिए. उम्मीदवारों की परीक्षा तीन घंटे की है और पूरा समय दिया जाएगा. 


असिस्टेंट टीचर के 9712 पद पर निकली भर्ती, आवेदन शुरू होने में बचे हैं केवल दो दिन