Rajasthan News: राजस्थान एसओजी ने जेईएन (JEN) भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में मुख्य सरगना समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन चारों आरोपियों में से एक को श्रीगंगानगर और चीन को नेपाल बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया है. एडीजी वीके सिंह ने बताया कि जेईएन-2020 पेपर लीक मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. अब एसओजी की टीम ने मास्टरमाइंड समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
वीके सिंह ने कहा कि जांच के दौरान हमें पता चला कि हर्षवर्धन मीणा नाम का एक व्यक्ति इस मामले का मुख्य सरगना था और वह नेपाल में शछुपा हुआ है. इसके बाद हमने एक टीम को गोरखपुर के पास नेपाल सीमा पर भेजा, जहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. जबकि एक आरोपी को श्रीगंगानगर से गिरफ्तार किया गया है.
नेपल बॉर्डर से हुई गिरफ्तारी
एसओजी ने दौसा निवासी आरोपी हर्षवर्धन मीणा, कालाडेरा जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार यादव, झोटवाड़ा जयपुर निवासी राजेंद्र कुमार यादव और श्रीगंगानगर निवासी शिवरतन मोट उर्फ शिवा को गिरफ्तार किया है. 50 हजार का इनामी मुख्य सरगना हर्षवर्धन कुमार मीणा और राजेंद्र कुमार यादव को एसओजी ने नेपाल बॉर्डर से दबोचा है. बता दें जेईएन परीक्षा-2020 की परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी ने 9 दिसंबर 2020 को जेईएन परीक्षा का पेपर परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर वायरल होने का मामला दर्ज करवाया था.
परीक्षा से पहले सोशल मीडिया पर आ गया था पेपर
6 दिसंबर 2020 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. मामले की जांच में पेपर लीक पाए जाने पर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने परीक्षा रद्द कर दी थी. कर्मचारी चयन बोर्ड ने इस परीक्षा को दोबारा करवाया था. वीके सिंह ने बताया कि एसओजी ने जांच के दौरान अब तक 24 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में पांच परीक्षार्थी और 19 आरोपी पेपर लीक गिरोह से जुड़े सदस्य और कोचिंग संचालक शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पेपर लीक किस केंद्र से हुआ और किसने लीक किया, इसका पता लगाना बड़ी चुनौती थी.
आगे की जांच जारी
वहीं मामले का खुलासा करने और मास्टरमाइंड हर्षवर्धन मीणा की गिरफ्तारी के लिए 50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. एसओजी ने मामले की गंभीरता से देखते हुए डीआईजी योगेश यादव के निर्देशन में विशेष टीमों का गठन किया. पेपर लीक मामले में फरार आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र कुमार यादव की सूचना एकत्रित करके उनकी तलाश की गई. एसओजी को आरोपी के नेपाल जाने की सूचना मिली. सूचना पर डीएसपी शिवकुमार भारद्वाज और पुलिस इंस्पेक्टर यशवंत के नेतृत्व में एक टीम नेपाल बॉर्डर पर भेजी गई.
टीम ने आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र कुमार यादव को नेपाल से गिरफ्तार किया. इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश भी की जा रही है. आरोपी हर्षवर्धन मीणा और राजेंद्र यादव ने आगे किन-किन अभ्यर्थियों को पेपर दिया था, इस संबंध में भी जांच की जा रही है.