Agriculture University Jodhpur Releases Rajasthan JET Admit Card 2022: राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट 2022 (Rajasthan Joint Entrance Test 2022) परीक्षा का एडमिट कार्ड (Rajasthan Joint Entrance Test 2022 Admit Card) जारी कर दिया गया है. वे कैंडिडेट्स जो इस बार की राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस परीक्षा (Rajasthan JET Exam 2022) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफीशियल वेबसाइट का पता है - jetauj2022.com ये एडमिट कार्ड एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी जोधपुर (Agriculture University Jodhpur) द्वारा जारी किए गए हैं. ये भी जान लें कि राजस्थान जेईटी परीक्षा (Rajasthan JET Exam 2022) के माध्यम से राजस्थान की विभिन्न स्टेट यूनिवर्सिटीज (Rajasthan State Universities) में एग्रीकल्चर और एलाइड साइंसेस कोर्स में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में एडमिशन दिया जाता है.


इस तारीख को आयोजित होगी परीक्षा –


राजस्थान ज्वॉइंट एंट्रेंस टेस्ट (Rajasthan Joint Entrance Test Date 2022) का आयोजन 29 जून 2022 के दिन किया जाएगा. परीक्षा राजस्थान के चुनिंदा शहरों में सुबह 11 से दोपहर 01 बजे के बीच आयोजित की जाएगी.


इन यूनिवर्सिटीज में मिलेगा एडमिशन –


इस परीक्षा के माध्यम से राजस्थान की इन स्टेट यूनिवर्सिटीज में कृषि के यूजी कोर्सेस में एडमिशन मिलेगा. इनके नाम हैं - एसकेआरएयू, बीकानेर, एमपीयूएटी, उदयपुर, एसकेएनएयू, जोबनेर एयू, जोधपुर, एयू, कोटा और राजुवास, बीकानेर.


ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड –



  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी jetauj2022.com पर.

  • यहां होमपेज पर Candidate login पर क्लिक करें.

  • अब जो विंडो खुले उस पर अपने लॉगिन डिटेल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका एडमिट कार्ड कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं. ये भविष्य में काम आएगा.


एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें:


Chhattisgarh Sarkari Naukri: छत्तीसगढ़ में 8वीं पास के लिए नौकरियां, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


UP Board 10th, 12th Results 2022: यूपी बोर्ड नतीजों को लेकर आयी ये बड़ी खबर, आपने पढ़ी क्या? 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI