Rajasthan Jewelery Stolen From Ajmer Dargah: अजमेर (Ajmer) में स्थित विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह (Khwaja Garib Nawaz Dargah) में चोरी की एक बड़ी वारदात हुई है. अज्ञात चोर (Thief) दरगाह में जियारत करने आए एक जायरीन के बैग से 20 लाख रुपए के जेवरात चुराकर ले गए. वारदात का शिकार दिल्ली (Delhi) का जायरीन हुआ है. इस मामले में दरगाह थाना पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू की है.


आस्ताने में जियारत के दौरान हुई वारदात
सैयद मोहम्मद नतिक ने दरगाह थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके मेहमान नई दिल्ली डिफेंस कॉलोनी निवासी मोईन कुरैशी अपनी बेगम नसीम मोईन कुरैशी के साथ दरगाह जियारत के लिए सोमवार को अजमेर पहुंचे थे. दरगाह के अंदर आस्ताने में जियारत के दौरान अज्ञात चोर बैग से 20 लाख रुपए कीमत के जेवरात चोरी कर ले गया. बैग में गले का हार, कान के झुमके और अन्य जेवरात थे. भीड़ के बीच चोर ने मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया. जायरीन परिवार जयपुर में हुई शादी के बाद अजमेर जियारत के लिए पहुंचा था. जियारत के बाद जायरीन परिवार वापस दिल्ली लौट गया. जायरीन के प्रतिनिधि की शिकायत पर दरगाह थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.


आस्ताने में नहीं लगे सीसीटीवी कैमरे
दरगाह में चोरी की बड़ी वारदातें आस्ताने में हो रही हैं. इसका मुख्य कारण है कि वहां कोई सीसीटीवी नहीं लगा है. चोर इसी का फायदा उठाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. दरगाह कमेटी ने पुलिस प्रशासन से आस्ताने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए कई बार गुजारिश की है मगर आज तक कैमरे नहीं लगे.


ये भी पढ़ें: 


Jodhpur: दंगों की जांच करने जोधपुर पहुंची SIT टीम, घटनास्थल से जुटा रही जानकारी


Udaipur News: राजस्थान में गर्मी का कहर फिर भी पर्यटकों ने तोड़ा 11 साल का रिकॉर्ड, अप्रैल में उदयपुर पहुंचे इतने हजार लोग