Jhalawar News: शौक पूरा करने के लिए करते थे हथियारों की तस्करी, पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार
Jhalawar News: झालावाड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने तस्करों के पास से 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये.
![Jhalawar News: शौक पूरा करने के लिए करते थे हथियारों की तस्करी, पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार Rajasthan Jhalawar police Big action 4 arms smugglers arrested used to smuggle fulfill hobbies ann Jhalawar News: शौक पूरा करने के लिए करते थे हथियारों की तस्करी, पुलिस ने चार तस्करों को किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/17/43a1180a02b8725cfa959358b932008d1663420874612561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Arms Smugglers Arrested: राजस्थान (Rajasthan) की झालावाड़ (Jhalawar) पुलिस ने बड़ी कार्रवाई कर 4 हथियार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने तस्करों के पास से 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस बरामद किये. गिरफ्तार तस्कर चंचल उर्फ चिंटू कुशवाह पुत्र सत्यनारायण, आकाश उर्फ मिन्टू सेन पुत्र प्रेमनारायण, सोहेल उर्फ छोटू थाना क्षेत्र के राड़ी के बालाजी और आरिफ उर्फ भय्यू उर्फ घेघरा पुत्र शौकत शाह इमाम बाड़ा का रहने वाला है. आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह हत्यारों की तस्करी करने का काम करते थे और उन्होंने एक नेटवर्क बनाया हुआ है.
आरोपियों ने कहा कि वह हथियार की तस्करी से मिलने वाले पैसे से अपने शौक पूरा करते थे और शौक पूरा करने के लिए ही हथियारों की तस्करी करते थे. पुलिस आरोपियों से और भी गहनता से पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपियों से और भी बड़ा खुलासा हो सकता है.
तस्करों के पास से ये हथियार हुए बरामद
झालावाड़ एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जयपुर पीएचक्यू के निर्देश पर मादक पदार्थ, हथियार तस्करों और आदतन अपराधियों की धरपकड़ के लिये अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान की सफलता के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजी लाल मीणा और सीओ बृज मोहन मीणा के सुरविजन में थानाधिकारी कोतवाली चन्द्र ज्योति मय टीम द्वारा ऐसे संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी. इसी दौरान टीम ने गागरोन रोड़ से संदिग्ध चंचल कुशवाह और आकाश सेन को 4 पिस्टल, 7 मैगजीन और 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. आरोपी संदिग्ध हालत में थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर घबराने लगे और भागने की कोशिश की. इस पर पुलिस टीम को शक हुआ तो पुलिस ने धर पकड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
20 से 35 हजार में बिकता था हथियार
एसपी तोमर ने बताया कि हथियार तस्करों ने पूछताछ में कहा कि आरिफ उर्फ भय्यू, उर्फ घेघरा और सोहेल उर्फ छोटू से अवैध हथियार लेकर आते हैं और उन्हें देते हैं. आरोपी एक हथियार को 20 से 35 हजार रुपए तक बेचते हैं. जिस पर हथियार सफ्लाई करने वाले सोहेल उर्फ छोटू, आरिफ उर्फ भय्यू उर्फ घेघरा को भी गिरफ्तार कर लिया गया. हथियार सप्लाई करने वाले आरोपियों से मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है ताकि तस्करी और नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जा सके. पुलिस का मानना है कि इन सबका एक बड़ा नेटवर्क हो सकता है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)