Woman Bites off Husband's Tongue: राजस्थान से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक नाराज महिला ने अपने पति की जीभ काट कर अलग कर दी. मामला झालावार जिले के बकानी गांव का है. शनिवार (22 मार्च) तो पुलिस ने जानकारी दी कि 23 वर्षीय रवीना सेन के खिलाफ अपने पति को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है.
पुलिस को शुक्रवार (20 मार्च) की शाम इस घटना की शिकायत मिली. आरोपी महिला रवीना पर भारतीय न्याय संहिता की धाराएं 115(2) और 118(2) लगाई गई हैं.
डेढ़ साल पहले हुई थी शादी, हमेशा होते थे झगड़े
न्यूज एजेंसी पीटीआई को पुलिसकर्मी बृजराज सिंह ने जानकारी दी कि बकानी गांव के 25 वर्षीय कन्हैयालाल सेन ने डेढ़ साल पहले सुनेल गांव की रवीना से शादी की थी. शादी के बाद से ही दोनों में कभी नहीं बनी, हमेशा झगड़े होते रहते थे. ऐसा ही कुछ गुरुवार (20 मार्च) की शाम को भी हुआ.
कन्हैयालाल के परिवार वालों ने बताया कि गुस्से में रवीना ने अपनी पति की जीभ काट कर अलग कर दी. तुरंत कन्हैयालाल को लोकल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे झालावार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. फिलहाल, कन्हैयालाल का इलाज झालावार में चल रहा है.
सर्जरी से ठीक हो जाएगी जीभ
कन्हैयालाल के परिजनों ने बताया कि डॉक्टर्स सर्जरी कर उसकी जीभ वापस से लगा सकते हैं. इस घटना के बाद रवीना ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और अपनी कलाई की नसें काटने की कोशिश की. हालांकि, परिजनों की सूझबूझ से उसे रोका जा सका.
फिलहाल, कन्हैयालाल के भाई की शिकायत पर पुलिस ने के दर्ज कर लिया है. पुलिस पीड़ित कन्हैयालाल का बयान भी लेगी, जिसमें समय लग सकता है क्योंकि उसका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर में प्रॉपर्टी डीलर की पीट-पीटकर हत्या, लेन देन के विवाद में हमलावरों ने बरसाए लाठी-सरिए