Rajasthan Medical Student Suicide:  झालावाड़ में अपने घर पर छत के पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने के दो दिन बाद एमबीबीएस तृतीय वर्ष की एक छात्रा की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार (25 अक्टूबर ) को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि 24 वर्षीय छात्रा ने रविवार को आत्महत्या करने का प्रयास किया था, मंगलवार को उसकी मौत हो गई और उसके कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ.


मृतक की पहचान कोलकाता के वर्धमान मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस पाठ्यक्रम की तृतीय वर्ष की छात्रा निवेदिता के रूप में हुई है. वह झालावाड़ शहर के हल्दीघाटी रोड इलाके में रहती थी. झालावाड़ (नगर) थाने की प्रभारी (एसएचओ) भूरी सिंह ने कहा कि निवेदिता इस महीने की शुरुआत में नवरात्र के लिए झालावाड़ स्थित अपने घर आई थी और उसने रविवार को कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. एसएचओ ने कहा कि इसके बाद उसे झालावाड़ मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया.


उन्होंने बताया कि निवेदिता को गंभीर हालत में ‘वेंटिलेटर’ पर रखा गया था, हालांकि मंगलवार दोपहर को उसकी मौत हो गई. थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए सीआरपीसी की धारा 174 (अप्राकृतिक मौत की जांच) के तहत मामला दर्ज किया और शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया.


 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Election 2023: चुनाव से पहले मुख्य सचिव को हटाने की बीजेपी ने की मांग, राजेंद्र राठौड़ ने सौंपा ज्ञापन