Jhunjhunu News: झुंझुनू में 408 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का उठाया लाभ, अब इस डेट को लगेगा कैंप
Rajasthan News: झुंझुनू में मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से सिंघानिया यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर पचेरी में आज मुफ्त स्वास्थ्य शिविर लगाया गया. कल भी सुबह 8 बजे से स्वास्थ्य कैंप लगेगा.
![Jhunjhunu News: झुंझुनू में 408 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का उठाया लाभ, अब इस डेट को लगेगा कैंप Rajasthan Jhunjhunu free health camp organized in Singhania University Hospital and Research Center ANN Jhunjhunu News: झुंझुनू में 408 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का उठाया लाभ, अब इस डेट को लगेगा कैंप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/14/4dce99182f6f8879568fe6ebe6fff5e0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan News: मेदांता हॉस्पिटल के सहयोग से सिंघानिया यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल health campस्वास्थ्य शिविर में 408 लोगों ने मुफ्त चेकअप, जांच, स्कैन, एक्स-रे जैसी सुविधा का लाभ उठाया और संबंधित बीमारियों के निदान का परामर्श लिया. कार्यक्रम में चिकित्साकर्मियों को गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. समारोह की अध्यक्षता पूर्व सरपंच पचेरी ओम प्रकाश बोहरा ने की.
स्वागत संबोधन प्रो वीसी डॉ उमाशंकर यादव ने दिया. डॉ यादव ने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय के फाउंडर डीसी सिंघानिया के मार्गदर्शन में ग्रामीणों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुलभ शिक्षा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अनेक गतिविधियों को अंजाम दिया जाता रहता है. जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रसिद्ध हॉस्पिटल मेदांता मेडिसिटी के डॉक्टर्स की टीम ने स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए दो दिवसीय कैंप का आयोजन किया है. सिंघानिया विश्वविद्यालय टीचिंग हॉस्पिटल की डीन अंजू तवर ने मेडिकल टीम का वेलकम कर निर्धारित काउंटरों पर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने की गाइडेंस दी.
शिविर में 408 लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का उठाया लाभ
उन्होंने कहा कि चिकित्सा का दायित्व आमजन को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाना डॉक्टर का नैतिक धर्म है. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पूर्व सरपंच ओम प्रकाश बोहरा ने कहा कि मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद और गरीब लोगों की मदद करना है. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी के फाउंडर डीसी सिंघानिया ने ग्रामीणों की भलाई के लिए और जन्म भूमि का फर्ज अदा करने के लिए कमाई से दान कर हैं. इसलिए मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा का भरपूर लाभ उठाना चाहिए. डॉ नीरज मालवीय ने बताया कि 408 में 30 का अल्ट्रासाउंड, 20 सीटी स्कैन, आंखों की 82 ओपीडी, फिजियोथेरेपी के 29, गाइनकालजी के 56, लैब टेस्ट 335, और 156 लोगों के एक्स-रे किए गए. हड्डी रोग विशेषज्ञ 97, हृदय रोग से संबंधित 60 लोगों की जांच हुई और 31 लोगों के दांतों का इलाज हुआ. 69 लोगों को फिजियोथेरेपी का लाभ मिला. 13 लोगों को नेचुरोपैथी स्ट्रीम से इलाज किया गया.
Updaipur News: उदयपुर में बनेगा प्रदेश का पहला पैंथर रेस्क्यू सेंटर, अब तक चिड़ियाघर में होता था इलाज
शिविर के दौरान मेदांता हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ फिजिशियन डॉक्टर विकास यादव, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जितेंद्र कौशिक, सिंघानिया हॉस्पिटल जयपुर के फिजिशियन डॉ भुवनेश्वर कहर, सिंघानिया यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल की डीन एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अंजू तंवर, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ आनंद तोमर, डॉ संजीव कुमार डॉ नीरज मालवीय, अजय अग्रवाल, डॉ सतीश कुमार, डॉ वीरेंद्र आर्य, डॉ यशवंत, डॉ अंकित फोगाट, डॉ वीरेंद्र, डॉ जितेंद्र आदि ने ओपीडी में सेवाएं दीं. कैंप के कोऑर्डिनेटर मुमताज आलम, डॉ पवन त्रिपाठी, रजिस्ट्रार मोहम्मद सैयद सैम, ज्वाइंट रजिस्ट्रार भूपेंद्र सिंह राठौड़, मुख्य प्रशासक केसी शर्मा, विजेंद्र शर्मा, अरविंद बंसल, डॉक्टर धर्मपाल, डॉक्टर सुमेर सिंह, डॉक्टर योगेश धर्मेंद्र सिंह अश्वनी रांटा, नर्सिंग अधीक्षक रविंद्र कुमार, लैब टेक्नीशियन ने रोगियों को स्वास्थ्य लाभ के लिए सहयोग किया.
रोगियों के लिए कल सुबह 8 बजे से खोला जाएगा काउंटर
दूरदराज से आए हुए लोगों के लिए पेयजल और ठहरने की समुचित व्यवस्था की गई थी. शिविर के दूसरे दिन आने वाले रोगियों के लिए रविवार को अतिरिक्त रजिस्ट्रेशन काउंटर सुबह 8:00 बजे से खोला जाएगा. दिन भर लोगों को बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. मेदांता हॉस्पिटल की मोबाइल यूनिट टीम मौके पर जांच रिपोर्ट उपलब्ध करवाई. लैब टेक्नीशियन एवं मार्केटिंग की टीम ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)