Rajasthan Skill, Employment, Entrepreneurship & Livelihoods: साल 2023 में राजस्थान विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजस्थान सरकार युवाओं को खुश रखने की कोशिश में लगी हुई है. यही वजह है कि राजस्थान सरकार राज्य में बढ़ती बोरोजगारी को कम करने के लिए कई मेले और योजनाओं की शुरुआत कर रही है. गुरुवार को ही उदयपुर में रोजगार मेले का समापन हुआ. अब सरकार ने एक ऐसी पहल शुरू की है, जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराने के बाद सरकार युवाओं को उनकी योग्यतानुसार खुद नौकरियों के बारे में बताएगी.
यही नहीं सरकार ने 7 कंपनियों के साथ एमओयू किया है, जो युवाओं को साल भर नौकरियां देंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 'राजस्थान कौशल, रोजगार, उद्यमिता और आजीविका' एकल खिड़की पंजीकरण व्यवस्था और जॉब प्लेटफॉर्म का लोकार्पण किया. यह पोर्टल युवाओं की सम्पूर्ण डिजिटल प्रोफाइलिंग के लिए एक सार्थक पहल है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के समस्त युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के अवसर प्रदान कराए जाएंगे. यह प्लेटफॉर्म सभी प्रकार की नौकरियों के अवसर खोज कर आवेदन करने के लिए 365 दिन 24x7 उपलब्ध रहेगा.
कहीं से भी रोजगार के लिए कर सकेंगे आवेदन
वन टाइम रजिस्ट्रेशन के द्वारा राजसील पोर्टल के माध्यम से डिजिटल आईडी कार्ड भी जारी किया जाएगा, जिससे व्यक्तिगत डिजिटल प्रोफाइल बनाई जाएगी. इस प्रोफाइल का उपयोग कर युवा कहीं से भी रोजगार के लिए आवेदन कर सकेंगे और पोर्टल के माध्यम से युवाओं को समय-समय पर उनकी योग्यतानुसार नौकरियों के अवसरों की सूचनाऐं भी प्राप्त हो सकेंगी. राजसील पोर्टल के संचालन और संधारण के लिए यस बैंक के साथ एमओयू किया गया है.
इन कंपनियों से हुआ एमओयू
राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने के लिए चॉइस फिनसर्व प्राइवेट लिमिटेड, आमधने प्रा. लि., क्वेस कॉर्प लि., चेकमेट सर्विसेज प्रा. लि., डिजायर कॉर्पोरेट सर्विसेज प्रा.लि., यस बैंक, लोहागढ़ रिसोर्ट्स प्रा.लि. और राजस्थान कौशल और आजीविका विकास निगम (आर.एस.एल.डी.सी.) से एमओयू किया गया है. ये सभी कम्पनियां अब प्रदेश सरकार के साथ मिलकर भविष्य में होने वाले जॉब फेयर और अन्य रोजगार मेलों में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी. ये कंपनियां आगामी वर्षों में 25 हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएगी.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: बेटे की आत्महत्या से दुखी महिला ने जयपुर में की आत्मदाह की कोशिश, जली अवस्था में सीकर रोड पर मिली