Rajasthan: सवाई माधोपुर में लग रहा 'मेगा जॉब फेयर', बड़ी कंपनियां में मिलेगा नौकरी का सुनहरा मौका, जानें- पूरी डिटेल
Sawai Madhipur: सवाई माधोपुर जिले में आयोजित होने जा रहे जॉब फेयर में निजी क्षेत्र की बड़ी कंपनियां भी आ रही हैं जिस दौरान युवाओं को इन कंपनियों में काम करने का सुनहरा अवसर मिल सकता है.
Rajasthan Job Fair: राजस्थान (Rajasthan) में बेरोजगार युवकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार ने कई जिलों और संभागों में जॉब फेयर (Job Fair) लगाने की तैयारी की है. अब सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) में 13 मई को जॉब फेयर लगने जा रहा है. कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता विभाग की ओर से 13 मई को सवाई माधोपुर जिले में ’राजस्थान मेगा जॉब फेयर’ (Rajasthan Mega Job Fair) आयोजित किया जाएगा. इसी कड़ी में आयुक्त रेणु जयपाल ने झालाना सांस्थानिक क्षेत्र स्थित आरएसएलडीसी कार्यालय में रजिस्ट्रेशन क्यूआर कोड लॉन्च किया. इसके माध्यम से वहां पर लोग जुड़ सकेंगे.
आयुक्त रेणु जयपाल ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर का आयोजन कर निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. अब तक 6 संभाग और जिला मुख्यालयों में ऐसे जॉब फेयर आयोजित करने के बाद 13 मई को सवाई माधोपुर में केंद्रीय बस स्टैंड के पास दशहरा मैदान में जॉब फेयर आयोजित किया जाएगा, जिसमें 8 विभिन्न सेक्टर की 62 प्रोफाईल के साथ 8 हजार वेकेन्सी के साथ 25 नामी कंपनियां भाग लेंगी. क्यूआर कोड की सहायता से आशार्थी स्कैन करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जॉब फेयर सुबह 9 बजे से शुरू होगा जो शाम 4 बजे तक जारी रहेगा. इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जाएगा.
सवाई माधोपुर में हर मोर्च पर हो रहा काम
आयुक्त ने क्यूआर कोड लॉन्च करते हुए सवाई माधोपुर जिला कलक्टर को भेजा. इस अवसर पर रोजगार विभाग के निदेशक धर्मपाल मीणा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद रहे. बताया जा रहा है कि साल के अंत में होने जा रहे चुनाव को देखते हुए इस जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा वोटरों को साधा जा सके. इस जॉब फेयर के जरिए सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचने की तैयारी कर रही है. सवाई माधोपुर में कांग्रे हर मोर्चे पर काम कर रही है. पिछले चुनाव में यहां पर कांग्रेस को बड़ा लाभ हुआ था. इसलिए कांग्रेस कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती. ,
य़े भी पढ़ें-