Rajasthan Jobs News: स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर (Gajendra Singh Khimsar) ने कहा कि राज्य सरकार जनस्वास्थ्य के प्रति गंभीर है. चिकित्सा संस्थानों में मानव संसाधन की कमी पूरी करने के लिए 50 हजार से अधिक पदों पर भर्तियां की जा रही हैं. उन्होंने कहा कि कुल बजट का 8.26 प्रतिशत यानी 27 हजार 660 करोड़ रुपये का प्रावधान केवल स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया गया है. जबकि राष्ट्रीय औसत 6.18 प्रतिशत है. स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए यह अब तक का सर्वाधिक बजट प्रावधान है.


खींवसर ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने अपने अंतिम बजट में महज 23 हजार 972 करोड़ रुपये का प्रावधान स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किया था. सदन ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की 1 खरब 18 अरब 18  करोड़ 31 लाख 78 हजार रुपये एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की 54 अरब 55  करोड़ 03 लाख 08 हजार रुपये की अनुदान मांगें ध्वनिमत से पारित कर दी हैं.


इन पदों पर हो रही भर्ती
चिकित्सा विभाग ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, हॉस्पिटल केयरटेकर, नर्सिंग ऑफिसर, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, लैब टेक्नीशियन, सहायक रेडियोग्राफर, नेत्र सहायक, ईसीजी टेक्नीशियन, डेन्टल टेक्नीशियन और फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है. बीते सात महीने में कुल 3182 पैरामेडिकल और मंत्रालय कार्मिकों को नियुक्ति दी जा चुकी है. उन्होंने कहा कि कई वर्षों से लंबित फार्मासिस्ट भर्ती के कार्य को आगे बढ़ाते हुए 2543 अभ्यर्थियों की अंतरिम वरीयता सूची जारी कर दी गई है.


संविदा कर्मियों के परीक्षा  के नतीजे घोषित 
मंत्री खींवसर ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संविदा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, संविदा नर्स और कम्युनिटी हैल्थ ऑफिसर के रिक्त कुल 10 हजार 657 पदों के परिणाम घोषित किए जा चुके हैं. इन्हें शीघ्र ही नियुक्ति दी जाएगी. राजमेस के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सक शिक्षकों के 1460 पदों पर भर्ती की जाएगी. इस वर्ष बजट में 1500 चिकित्साधिकारियों और 4 हजार नर्सिंगकर्मियों के नए पद सृजित कर भर्ती की घोषणा की गई है.


150 बेड वाला बनाया जा रहा अस्पताल- खींवसर
खींवसर ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा 25 एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस और 39 बेसिक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस खरीदी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि एसएमएस अस्पताल सहित अन्य अस्पतालों में मरीज का भार कम करने की दृष्टि से सांगानेर में 150 बेड का जिला अस्पताल बनाया जा रहा है. झोटवाड़ा और विद्याधर नगर में सेटेलाइट हॉस्पिटल बनाए जाएंगे.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: 14 साल की नाबिलग बनी दो बच्चों की मां, मां-बाप की हुई लड़ाई तो बुआ ने बेचा, 3 गिरफ्तार