Rajasthan Home Gurard Bharti 2021: राजस्थान होमगार्ड विभाग में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल राजस्थान होमगार्ड विभाग ने कांस्टेबल के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 24 नवंबर यानी कल से 15 दिसंबर तक आधिकारिक वेबसाइट home.rajasthan.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


भर्ती अभियान के जरिए 135 खाली पदों पर होनी है भर्ती


बता दें कि इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए 135 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. इनमें से 101 पद कॉन्स्टेबलों के लिए हैं, 10 कांस्टेबल (T.SP क्षेत्र) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (बिगुलर) के लिए हैं, 2 कांस्टेबल (ड्रम मैन) के लिए हैं, 18 पद कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए, 2 कांस्टेबल (वाहन चालक) के लिए और 2 कांस्टेबल ड्राइवर (T.S.P क्षेत्र) के लिए हैं.


एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया


एजुकेशनल क्वालिफिकेशन


 होम गार्ड कॉन्स्टेबल के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 8वीं पास होना अनिवार्य है. इन पदों पर भूतपूर्व सैनिक भी अप्लाई कर सकते हैं.


आयु सीमा- होम गार्ड कॉन्स्टेबलों के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु सीमा 19 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं एनसीसी इंस्ट्रक्टर और अन्य आरित वर्ग के लिए नियमानुसार छूट दी गई है.


 सिलेक्शन प्रोसेस


उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, तकनीकी परीक्षा और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक लिखित परीक्षा फरवरी 2022 में होने की संभावना है.


आवेदन शुल्क


राजस्थान के सामान्य / क्रीमी लेयर ओबीसी / एमबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं अन्य आरक्षित श्रेणियों को 400 रुपये का भुगतान करना होगा.


ये भी पढ़ें


Chhattisgarh News: बस्तर की 'बादल' संस्था से जीवित हो रही विलुप्त होती आदिवासी परंपरा, ऐसे कर रही कार्य


UP Scholarship Scheme: धर्म, जाति का बंधन नहीं, अगर आर्थिक रुप से कमजोर हैं तो पढ़ाई के लिए मिलेगी स्कॉलरशिप, 57 लाख बांटे जाते हैं