Jodhpur News: राजस्थान में बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण के आंकड़े डराने वाले हैं. कोविड-19 और ओमिक्रोन का संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. राजस्थान सरकार की कोरोना गाइडलाइन को सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर प्रशासन मुस्तैद है, वहीं प्रदेश में नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले 12वीं कक्षा तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चों के स्कूल सुचारु रूप से चलने को लेकर निर्देशित किया गया है. 


ग्रामीण क्षेत्र की स्कूल सुचारू रूप से चल रही है. बच्चे और अध्यापक भी पहुंच रहे हैं. कोरोना का संक्रमण गांव और ढाणियों तक पैर पसार चुका है जिसके चलते अध्यापक कार्मिक व स्कूली बच्चे भी कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं. नए साल से आज के दिन तक करीब 80 से अधिक अध्यापक व कार्मिक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.


ग्रामीण क्षेत्र के स्कूलों में जो अध्यापक नियुक्त हैं, कोरोना से संक्रमित होने के बावजूद कई लोग तो स्कूल में सूचना भी नहीं देते और जिसके चलते कोरोना का संक्रमण गांव में भी फैल रहा है. यह आशंका जताई जा रही है क्योंकि कोरोना महामारी में शिक्षकों को फ्रंटलाइन वरीयर नहीं माना गया है जिसके चलते वह आइसोलेट रहते हैं तो उनको मेडिकल लीव लेनी पड़ती है.


जोधपुर जिला शिक्षा अधिकारी के विभाग से मिले 10 जनवरी से 14 जनवरी यानी 5 दिनों में संक्रमित हुए अध्यापक कार्मिक व बच्चों के आंकड़े इस प्रकार हैं


तिथि           अध्यापक संक्रमित       छात्र संक्रमित
10/01/22        11                            09
11/01/22        10                            11
12/01/22        10                            05
13/01/22        18                            03        
14/01/22        08                            06
  
कुल संक्रमित-     57                            34


राजस्थान में तीन लाख 80 हजार के करीब शिक्षा विभाग में कर्मचारी व स्टाफ हैं. 2 लाख 80 हजार के करीब स्कूल स्टॉफ तो ऐसे हैं जो रोजाना ग्रामीण क्षेत्र में स्थित स्कूलों में शहर से अप डाउन करते हैं इधर राज्य सरकार ने शहर में कोरोना की गंभीरता को देखते हुए स्कूलों की छुट्टियों करने के आदेश दे रखे हैं लेकिन शहर से गांव में बच्चों को पढ़ाने जाने वाले शिक्षकों के लिए कोई आदेश नहीं निकाला गया है.


राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री शंभू सिंह मेड़तिया का कहना है कि 80 से अधिक अध्यापक कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. शिक्षकों के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जब मेडिकल या पुलिस का कर्मचारी पॉजिटिव आता है तो उसको करंट लीव दी जाती है तो एक शिक्षक से मेडिकल लीव व सीएल क्यों ली जाती है?


इसे भी पढ़ें :


Rajasthan Corona Update: प्रदेश के पिछले 24 घंटे 9,981 मिले संक्रमित, ये जिले बने कोरोना के हाटस्पाट


8 कैमरों वाला 'स्पेशल चश्मा' जिसे पहन किसान तकनीक की मदद से करेंगे खेती, जानें सब कुछ