Rajasthan News: जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्र फलोदी शहर में एक शिक्षक का हैवानियत भरा और पति पत्नी के रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. शिक्षक ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की हैं. जिसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शिक्षक ने मारपीट करने के बाद में पत्नी को अर्धनग्न अवस्था में धूप में बैठा दिया और खुद अंदर खाना खाने बैठ गया. इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इसकी पत्नी के घर वालों को मामले की सूचना दी गई है. उनके यहां आने के बाद अलग से मामला दर्ज करने के बारे में फैसला किया जाएगा.
आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार
फलोदी थानाधिकारी राकेश ख्यालिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए प्राइवेट स्कूल के शिक्षक कैलाश सुथार को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल उसे शांति भंग करने के आरोप में पकड़ा गया है. शिक्षक की पत्नी और बेटी से महिला पुलिस ने अलग से बात कर उससे पूछा है कि वह मुकदमा दर्ज कराना चाहती है या नहीं. उन्होंने बताया कि यदि वे लोग मुकदमा दर्ज कराते है तो अन्य धाराएं जोड़ दी जाएगी.
धूप में बैठी पत्नी रोती रही
वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि कैलाश ने अपनी पत्नी के साथ जोरदार मारपीट की. बीच बचाव करने आई बेटी को भी नहीं बख्शा. इसके बाद उसने पत्नी के ऊपरी हिस्से में पहने कपड़े फाड़ दिए और उसे खुले स्थान पर धूप में बैठा दिया. अर्द्धनग्न अवस्था में पत्नी धूप में बैठी दहाड़े मार कर रोती रही, जबकि कैलाश मकान के अंदर बैठ भोजन करता रहा.
क्या कहा आरोपी पति ने?
दूसरी तरफ कैलाश का कहना है कि मुझे भी पत्नी के साथ मारपीट का पछतावा है. मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था. उसका दावा है कि पत्नी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती. मैं उसका इलाज कराते-कराते थक गया हूं. ऐसे में घर में तनाव रहने लग गया. इसी तनाव में आज मैं हाथ उठा बैठा.