Jodhpur News: हिंदू धर्म का सबसे बड़ा दीपावली पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हर जगह बड़ी संख्या में आतिशबाजी हुई लेकिन जब अगले दिन 25 अक्टूबर को सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने एयर इंडेक्स जारी की तो चौंकाने वाली बात सामने आई. देश के 5 शहरों की हवा रेड जोन में दिखाई गई जो एक बड़ी चिंता का विषय है, इसमें भी सबसे ज्यादा हवा खराब राजस्थान के एक शहर की रही. बोर्ड के अनुसार रेड जोन में अगर कोई शहर है तो उसकी हवा स्वस्थ मनुष्य को भी प्रभावित कर सकती है. लंबे समय तक एक्सपोजर पर सांस की बीमारी का खतरा है. इन पांच शहरों की बात करें तो राजस्थान का एक शहर भी शामिल है. वैसे तो दीपावली के अगले दिन राजस्थान के 8 शहरों की हवा खराब हुई लेकिन रेड जोन में एक ही है.  


यह है देश के रेड जोन 5 शहर
सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अनुसार जोधपुर, बुलंदशहर, दिल्ली, धारूहेड़ा, कुरुक्षेत्र, दिल्ली पांच शहर है जो रेड जोन में आए हैं, यानी यहां की हवा में लंबे समय तक एक्सपोजर पर सांस की बीमारी का खतरा है. सभी शहरों को एक्यूआई 300 के पार पहुंच गया है. इसमें भी सबसे खराब हवा वाला राजस्थान का ही शहर है, जो है जोधपुर. जोधपुर के एक्यूआई की बात करें तो 337 पहुंच गया जो देश में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा बुलंदशहर में 331, दिल्ली में 302, धारूहेड़ा में 317 और कुरुक्षेत्र 301 रहा. 


171 में से 61 शहर ऑरेंज जोन में, राजस्थान के 4 शामिल
एयर क्वालिटी के अनुसार पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने जोन बनाए हुए हैं. 6 जोन में गुड से लेकर गम्भीर तक है. इसमें रेड और ऑरेन्जे को भी मनुष्य के लिए खराब माना गया है.  फिलहाल देश का कोई भी शहर अंतिम गंभीर जोन में नहीं है, वहीं  पांचवा रेड जोन के बारे में हम बात कर चुके. अब ऑरेन्जे जोन की बात करें तो बोर्ड ने देश के 171 शहरों का डाटा जारी किया जिसमें 61 शहर ऑरेन्जे जोन में आ रहे हैं. इसमें राजस्थान के चार शहर भी शामिल है, जिसमें अजमेर, जयपुर, कोटा और पाली है. एयर क्वालिटी की बात करें तो जयपुर में 262, अजमेर में 223, कोटा में 215 और पाली में 222 रही. ऑरेन्जे जोन का मतलब लंबे समय तक एक्सपोजर पर ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ होती है.


ये भी पढ़ें


Rajasthan News: दिवाली पर गहलोत सरकार का बेटियों को तोहफा, अब फ्री में होगी 12वीं तक की पढ़ाई


Rajasthan Politics: राजस्थान में 5 बार विधानसभा चुनाव में उतरी बीएसपी, 6-6 विधायक जीते, कांग्रेस ने बिगाड़ा खेल