Rajasthan News: जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के रामपुरा भाटियां गांव में आज शमशान भूमि में एक मटका काले कपड़े से ढका मिला. उसमें टोना टोटका होने का अंदेशा जताते हुए ग्रामीणों का जमावड़ा हो गया. गांव के लोगों ने बताया कि यहां शमशान भूमि में आए दिन काला जादू या टोटका किया जा रहा है. जिससे सभी ग्रामीणों में दहशत भरा माहौल बना हुआ है. 


क्या है मामला
गांव में कई जगह शमशान रोड के निकट स्थित है. जहां पास में ही सरकारी स्कूल भी है. इसी कारण तात्रिक का पता नहीं चल पा रहा है. ग्रमीणों का कहना हैं कि इस तरह की तात्रिक विद्या शमशान में लंबे समय से की जा रही है. पंचायत समिति सदस्य ललित गहलोत ने बताया कि अज्ञात तात्रिक के खिलाफ जल्द कार्रवाई की जाएगी. सभी ग्रामीण मिलकर अज्ञात तांत्रिक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने की तैयारियां कर रहे हैं. पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं होती चली आ रही हैं. 


नहीं बदली सोच
21वीं सदी के डिजिटल युग में आज हम जी रहे हैं. आज भी लोगों में अंधविश्वास व जादू टोने को लेकर सोच बदली नहीं है. आज भी किसी के घर व खेत के बीच में कुछ मटका या फिर कुछ भी चीज रखी मिलती है. लोग उसे इस नजर से देखते हैं क्या पता यह टोटका उस के लिए तो नहीं हैं. हालांकि ये कोई एक जगह की बात नहीं है ग्रामीण इलाकों में ये बात आम तौर पर देखने को मिल जाती है. ऐसे में जोधपुर का ये मामला कोई नई बात नहीं लगती है. वहां पर कई बार पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. 


ये भी पढ़ें-


Rajasthan Weather Report: राजस्थान में बर्फीली हवाओं के साथ चलेगी शीत लहर, इस शहर में माइनस में पहुंचा तापमान


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज 1 लीटर पेट्रोल-डीजल के क्या हैं रेट, जानिए यहां