(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Jodhpur: जोधपुर में पंजाब के सीएम का फूंका गया पुतला, रैली निकालकर लोगों ने सरकार के सामने रखी ये मांग
Jodhpur News: जोधपुर बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर आक्रोश मार्च निकाला. ये मार्च पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के विरोध में निकाला गया.
PM Modi Security Breach: जोधपुर बीजेपी के युवा मोर्चा के अध्यक्ष गौरव जैन ने कार्यकर्ताओं के साथ आक्रोश मार्च निकाल कर पंजाब सरकार का विरोध किया. ये रैली पीएम मोदी की पंजाब में हुई सुरक्षा की चूक के विरोध में की गई. पंजाब सरकार के खिलाफ आक्रोश मार्च में पंजाब के सीएम का पुतला जलाया गया. गौरव जैन ने कहा, "सुरक्षा में चुक के बाद देशभर में जगह-जगह विरोध प्रदर्शन हुए. इस तरह की चूक का मामला देश में पहली बार हुआ. घटना आग की तरह फैल गई है इसको लेकर युवाओं में काफी आक्रोश है."
पंजाब सरकार हो बर्खास्त
पीएम मोदी के सुरक्षा में चुक का विरोध पूरे देश में हो रहा है. जोधपुर बीजेपी के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष गौरव जैन ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक को जानबूझकर किया गया संयंत्र बताया. वहीं उन्होंने पंजाब सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का पुतला फूंका. गौरव जैन की ओर से मांग रखी गई कि जल्द से जल्द जांच हो और दोषियों को सजा मिले. यह केवल देश के प्रधानमंत्री का अपमान नहीं पूरे देश का अपमान है.
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
इस आक्रोश रैली में मौजूद लोगों ने जोधपुर के सांसद व केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की. लोगों का कहना है कि जिस तरह से पंजाब में गजेंद्र सिंह शेखावत के पोस्टर फाड़े जा रहे हैं, पंजाब में हिंसा बढ़ रही है. ऐसे में सांसद की जान को भी खतरा हो सकता है. इसलिए केंद्रीय मंत्री क भी सुरक्षा बढ़ाई जाए.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan Night Curfew: राजस्थान में नाइट कर्फ्यू का एलान, रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा जारी