Jodhpur News: जोधपुर में चोरी का मामला सामने आया है. यहां शहर में शातिर चोर गैंग ने फिल्मी स्टाइल में एक व्यापारी की कार से 50 हजार का सोना और दो लाख नगदी भरा बैग चोरी कर लिया. ये सारी घटना ट्रेफिक लाइट के पास घटी. व्यापारी ने ट्रेफिक लाइट पर अपनी कार को रोकी तो वहां खड़े एक युवक ने कार से ऑयल गिरने की बात कही. इस पर व्यापारी ने कार को साइड में खड़ा किया और बोनट खोला. इस दौरान कार में बैठे उसके दो साथी कार से निकल कर बाहर आ गए. उन्होंने मौका पाकर कार में रखा बैग चुरा  लिया. 


व्यापारी रूपेश पुरोहित ने बताया कि वह अपने साथी दो साथियों के साथ कार में नेहरू पार्क की ओर से सिवांची गेट की ओर आ रहे थे. इसी दौरान ट्रैफिक पॉइंट पर उन्होंने कार रोकी, तो वहां खड़े एक युवक ने कहा कि आपकी कार से ऑयल निकल रहा है. इस पर वो बाहर आए तो बोनट पर कोई ऑयल नजर नही आया. इसके बाद कार में बैठे दोनों साथी भी कार से निकालकर बाहर आए और बोनट खोल कर देखा, तो ऑयल नजर नहीं आया.


सीसीटीवी से चला चोरी का पता


करीब दो-तीन मिनट तक देखने के बाद भी कुछ पता नहीं चला.इसके बाद उन्होंने कार का बोनट बंद किया और कार में बैठकर निकल गए. तीनों साथी कार लेकर कुछ दूर ही चले थे कि अभिषेक ने अपना बैग लेना चाहा पर कार में उन्हें अपना बैग नजर नहीं आया. इस दौरान उनको शक हुआ कि जहां कार को रोकी थी, वहां किसी ने बैग निकाल लिया होगा. इसके बाद वह वापस उसी जगह गए आस पास की दुकान पर लगे सीसीटीवी को खंगाला. उसमें देखा की एक युवक कार से बैग निकाल रहा है.






पुलिस कर रही चोरों की तलाश


व्यापारी ने बताया कि उनकी कार से फिल्मी स्टाइल में बैग चोरी किया गया है. उनको यकीन नहीं हुआ कि चोर इतनी सफाई से बैग चुरा ले गया. उन्होंने बताया कि बैग में करीब दो लाख रुपये.5 से 10 ग्राम गोल्ड, लैपटॉप और कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट के साथ-साथ एटीएम और क्रेडिट कार्ड रखे थे. इस वारदात के बाद पीड़ित सरदारपुरा पुलिस थाने पहुंचे और चोरी का मामला दर्ज करवाया. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.


शहर में गच्छा गैंग है सक्रिय 


जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट वेस्ट सरदारपुरा पुलिस थाना अधिकारी सोमकरण ने बताया कि शहर में गच्छा गैंग सक्रिय है. ये गैंग अलग-अलग बहानों से राहगीरों को निशाना बनाते हुए हैं. ये गैंग कपड़ों पर कीचड़ लगने, कार से ऑयल गिरने या या बाइक से टक्कर मारकर भागने जैसे बहाने बनाकर राहगीरों को उलझाते हैं और वारदात को अंजाम देते हैं. पुलिस को अंदेशा है कि इस वारदात के पीछे भी ऐसे ही गैंग का हाथ हो सकता है. पुलिस ने आमजन से ऐसे झांसा देने वालों के प्रति सतर्क रहने की भी अपील की है.


Success Story: आठ साल की उम्र में हुई शादी, लेकिन जारी रखी तैयारी; 2 बच्चों की मां ने इस तरह तय किया घूंघट से बिकनी तक का सफर