Jodhpur Corona News: जोधपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के बढ़ते आंकड़े डरा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 4344 है. 61 मरीजों का सरकारी और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. इनमें से 3 मरीज गंभीर स्थिति में हैं और ऑक्सीजन पर रखे गए हैं. बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं. इन मरीजों की देखरेख के लिए टीमें बनाई गई हैं. स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है. ग्रुप में मरीजों से फीडबैक लिया जा रहा है.
जिले के 27 कंटेनमेंट जोन और मिनी कंटेनमेंट जोन में बांटा गया
हल्के लक्षण वाले मरीज दवा लेने से एक-दो दिन में ठीक हो रहे हैं और मरीज को परेशानी होने पर अस्पताल में भर्ती कर लिया जा रहा है. जोधपुर स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी सीएमएचओ प्रीतम सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव मामले काफी बढ़ रहे हैं. हालांकि पॉजिटिव मरीजों में हल्के लक्षण उजागर हो रहे हैं. इसलिए होम आइसोलेशन में ही इलाज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जोधपुर जिले को 27 कंटेनमेंट जोन और मिनी कंटेनमेंट जोन में बांटा गया है.
संक्रमण की दर अधिक होने पर क्षेत्र में सैंपलिंग करवाई जा रही है. कोरोना की चेन तोड़ने के लिए पॉजिटिव मरीजों की कॉंटेक्ट ट्रेसिंग भी की जा रही है. जोधपुर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट के रूप में उभरा है. मधुबन हाउसिंग बोर्ड, शास्त्री नगर, मसूरिया, बीजेस, भीतरी शहरी क्षेत्र में ज्यादातर संक्रमित पाए गए हैं. जोधपुर ग्रामीण क्षेत्र की बात करें तो बनाड़, बिलाड़ा, सालावास क्षेत्र में ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं.
Alwar Gangrape मामले की जांच CBI को सौंपने जा रही राजस्थान सरकार, हाई लेवल मीटिंग में लिया गया फैसला